फिर साथ होंगे एआर रहमान, इम्तियाज़ और रणवीर कपूर
रॉकस्टार एक ऐसी फिल्म जिसकी वजह से कई दिल पास-पास आ गए| फिल्म इंड्स्ट्री में जिस तरह कुछ एक्टर और एक्ट्रेसेज़ का रिश्ता बेहद खास होता है| उसी तरह फिल्म के डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर का रिलेशन भी काफी क्लोज होता है| कुछ ऐसा ही रिश्ता है ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली का अब आप उनकी फिल्म रॉक्स्टार ही ले लीजिए| जबरदस्त डायरेक्शन के साथ फिल्म में एआर रहमान के म्यूजिक ने रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का खिताब दिलाया| और एक बार फिर इम्तियाज़, ए आर रहमान और रणबीर कपूर की जोड़ी बॉक्सऑफिस के लिए ला रही है एक और नज़राना| इतना तो आप जानते ही हैं कि इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म हाईवे में भी एआर रहमान का म्यूजिक है और फिल्म के गानों को व्यूवर्स का खूब प्यार भी मिल रहा है| लेकिन इन फिल्मों के साथ ही इम्तियाज अली और ए आर रहमान एक और फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम करते दिखेगे|
रॉक्स्टार जैसी सुपरडुपर हिट में साथ काम करने के बाद लगता है| तीनों को एक दूसरे का साथ कुछ ज्यादा ही भा रहा है| तभी तो अब तीनों फिर से साथ काम करने की तैयारी में है| फिल्म के बारे में बात करें तो साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म का नाम है विंडो सीट, जहां रनबीर कपूर के साथ होंगी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण, जो इससे पहले बचना ए हसीनों और ये जवानी है दिवानी जैसी हिट दे चुके है| इम्तियाज़ की इस फिल्म की शूटिंग इस साल जून-जुलाई में शुरु होगी और फिल्म को इंडिया और यूरोप में शूट किया जाएगा| वैल एक तरफ जहां इम्तिया-रहमान की जोड़ी है| तो वही रनबीर-दीपिका की केमेस्ट्री भी इस फिल्म की यूएसपी साबित हो सकती है| चलिए देखते हैं रॉकस्टार की ये तिकड़ी व्यूवर्स को इस बार कितना लुभाती है|