बहुमत की तरफ तेजी से बढ़ रही है भाजपा: राजनाथ खाप पंचायतें NGO की तरह काम करती हैं: हुड्डा लॉ स्टूडेंट से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपीगण गिरफ्त में राहुल को महिलाएं बोलीं-इस बार चुनाव में मजा चखाएंगे राहत...! सीएनजी 14.90 रुपए और पीएनजी 5 रुपए सस्ती तेलंगाना बिल को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी जनलोकपाल के लिए उप-राज्यपाल की सहमति जरूरी: विशेषज्ञ एक तो..! बेशर्म नाच करने वाले सपाइयों ने फोटोग्राफर को पीटा बिहार में नहीं चल सकती ‘आप’ की झाड़ू: जदयू ‘आप’ भटकी हुई पार्टी, भाजपा पर नहीं नमो पर यकीन: रामदेव नरभक्षी बाघिन ने वृद्ध को बनाया नौवां शिकार दस वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्त से बाहर एक लाख देकर सरकारी जमीन पर राजीव शुक्ल का कब्ज़ा! अरविन्द केजरीवाल को SC ने फिर भेजा नोटिस तेलंगाना मुद्दा: निबटारे हेतु सरकार ने सभी दलों से माँगी मदद हिन्दू-मुस्लिम विकास के दो पहिए: नरेन्द्र मोदी आदिवासी महिलाओं को लुभाने झारखण्ड पहुंचे राहुल गांधी पाक: SC ने मुशर्रफ की जमानती वांरट के खिलाफ याचिका लौटाई जनलोकपाल बिल पर अरविन्द ने उप-राज्यपाल को लिखा पत्र शुक्रवार को सेंसेक्स 66 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त
शुक्रवार को सेंसेक्स 66 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त
शुक्रवार को सेंसेक्स 66 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

 

मुंबई: शेयर बाजार ने आज तेजी की हैट्रिक लगाई है। हालांकि, आज के दिन में भी शेयर बाजार में उतार-चढाव देखने को मिला। ललेकिन, कारोबार के अंत तक सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ होने में कामयाब रहे।

 

आज के दिन का कारोबार बंद होने तक बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 20,376.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 27 अंक यानि 0.5 फीसदी चढ़कर 6,063 के स्तर पर बंद हुआ है।

 

आज के कारोबार में यदि दिग्गज शेयरों पर नजर डालने तो टाटा स्टील, जयप्रकाश एसोसिएट्स, अंबुजा सीमेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेसा स्टरलाइट, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो सबसे ज्यादा 6.4-2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। वहीँ दूसरी तरफ, एचयूएल, टीसीएस, विप्रो, बीएचईएल, एचसीएल टेक और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयर 1.5-0.4 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं।

 

मिडकैप शेयरों में पुंज लॉयड, मुथूट फाइनेंस, इंडिया सीमेंट, टीवी18 और गॉडफ्रे फिलिप्स सबसे ज्यादा 14-6.2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टीवीएस मोटर, रिसा इंटरनेशनल, एबीजी शिपयार्ड, एमआरएफ और स्ट्राइड्स आर्कोलैब सबसे ज्यादा 3.6-2.7 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं।

 

स्मॉलकैप शेयरों में कैप्रि ग्लोबल, जेएम फाइनेंशियल, जिंदल स्टेनलेस, महाराष्ट्र स्कूटर्स और महिंद्रा सीआईई सबसे ज्यादा 11.8-9 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि अपार इंडस्ट्रीज, एजीसी नेटवर्क्स, एजिस लॉजिस्टिक्स, रविनय ट्रेडिंग और ऑटोमोटिव एक्सल जैसे स्मॉलकैप शेयरों 8.8-6.3 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए हैं।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn