राहत...! सीएनजी 14.90 रुपए और पीएनजी 5 रुपए सस्ती
             
            
            नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भारी कटौती की गई है। सीएनजी के दाम 30 फीसदी और पाइप वाली रसोई गैस के दाम 20 फीसदी कम हो गए हैं। सीएनजी की कीमतों में 14.90 रुपए प्रति किलो की कमी की गई है। जबकि, पीएनजी 5 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर सस्ती हुई है। कटती के दाम दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी लागू है। वहीं, गुड़गांव और फरीदाबाद के लोगों को इसका फायदा नहीं मिलेगा।
             
            गौरतलब है कि, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने सोमवार को कहा था कि सरकार ने सिटी गैस वितरण कंपनी को अब घरेलू स्रोतों से प्राप्त नैचरल गैस की आबंटित मात्रा 80 प्रतिशत की जगह 100 प्रतिशत करने का निर्णय किया है। पेट्रोलियम मंत्री ने ऐलान किया था कि सीएनजी और पीएनजी के दाम घटेंगे। मोइली ने कहा था कि दिल्ली और गुजरात को 100 फीसदी घरेलू गैस सप्लाई मिलेगी। अब तक दिल्ली और गुजरात को 80 फीसदी घरेलू गैस मिलती थी।
             
            लेकिन, यदि कुछ राजनीतिक पंडितों की मानें तो सीएनजी की कीमतों पर फैसला चुनावों को नजर में रखकर किया गया है। सीएनजी के दाम घटाने के पीछे कोई तर्क नजर नहीं आ रहा है। सस्ती सीएनजी देने पर सरकार को गैस के इंपोर्ट पर सब्सिडी बढ़ानी पड़ेगी। आपको बता दें कि, सीएनजी और पीएनजी के दामों में पिछले साल 26 दिसंबर को एकमुश्त क्रमश: 4.50 रुपये प्रति किलो और 5.15 रुपये प्रति घन मीटर की बढ़ोतरी की गई थी। उससे पहले भी सितंबर 2013 में दो बार सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए गए थे।