शादी के साइड इफेक्ट्स में फरहान और विद्या मचाएंगे धूम
फरहान शादी के साइड इफेक्ट्स में ब्रह्मचारी ना होने का दावा करते दिखाई दे रहे हैं| फरहान एक ऐसे मैरिड इंसान हैं जो अपनी बीबी की आदतों से बेहद परेशान है| साकेत चौधरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में फरहान और विद्या की जोड़ी धूम मचा रही है| साल 2006 में साकेत ने अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट की थी प्यार के साइड इफेक्ट| मल्लिका शेहरावत और राहुल बोस स्टारर ये गाना भी आपको खूब याद होगा| अब साल 2014 में साकेत लेकर आ रहे हैं शादी के साइड इफेक्ट्स जिसका टाइटल भी कुछ इस तरह है| प्यार और शादी के साइड इफेक्ट्स में फर्क सिर्फ इतना है कि, वहां राहुल बोल्ड गर्लफ्रेंड से परेशान थे तो यहां, फरहान अपनी बीबी विद्या से परेशान हैं पर, फिल्म का ये गाना आते ही मार्केट में धूम मचाने की तैयारी मे हैं| प्यार करके पछताया और व्याह करके पछताया दोनों की गानों का म्यूज़िक हूबहू कॉपी है|
बस फर्क है तो इतना कि फरहान और विद्या की दमदार एक्टिंग इसे एक सुपरहिट कॉमेडी सॉन्ग बना देते हैं| दोनों ही फिल्मों का म्यूज़िक प्रीतम ने दिया है| और इसे टी-सिरीज़ तले मार्केट में उतारा गया है| अपने परर्फेक्ट पंजाबी स्टेप्स करके फरहान ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि, वो हर रोल में परफेक्टली फिट हो जाते हैं| इससे पहले भी फरहान को भाग मिल्खा भाग में एक दमदार किरदार में देखा गया था| फिर अपने मिल्खा वाले किरदार के लिए वो साल 2013 के बेस्ट एक्टर भी बन चुके हैं| बात करें शादी के साइड इफेक्ट्स की तो विद्या यहां एक बार फिर शादीशुदा लेडी का किरदार निभा रही हैं| फिल्म घनचक्कर में भी वो इसी तरह का किरदार करती दिखाई दी थीं| पर इस बार बात कुछ अलग है शादी के साइड इफेक्ट्स में साकेत ने बाला जी प्रोडक्शन्स और प्रितिश नैंडी प्रोडक्शन्स तले फिल्म के सेट से लेकर बेहतरीन लोकेशन्स तक शूट की हैं| चलिए मिल्खा से हैरी बने फरहान को पहली बार विद्या के साथ लोग कितना पसंद करते हैं|