फर्जी लाटरी का धंधा बंद कर भेजने लगे धमकी भरे SMS और...!
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के हत्थे तीन ऐसे नटवार लाल चढ़े हैं जो पहले SMS भेजकर फर्जी लाटरी निकलने का प्रलोभन देकर पैसे ऐठते थे। जब उन्हें यह धंधा रास नहीं आया तो उन्होंने नया धंधा शुरू कर दिया। अब इन्होने SMS भेजकर किसी भी व्यक्ति को धमकी देते थे कि, तुम्हारी सुपारी मुझे 10 लाख में मिली है। यदि अपनी जान बचाना चाहते हो तो 11 लाख रुपए का बंदोबस्त कर लो और हमारे पास भेज दो।
दिल्ली पुलिस की गिरफ़्त में एक नाइजेरियन और दो सगे भाई आए हैं। जो दिल्ली के ही रहनेवाले है। इन तीनों ने मिलकर एक गैंग बनाया। और फिर शुरु किया लोगों को SMS भेज कर डराने का सिलसिला इनका गैंग लोगों को जान से मारने की धमकी भरे मैसेज भेजता था। और फिर उन्हें जिन्दा छोड़ने के लिए उनसे सौदा तय करता था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये लोग ‘तुम्हारी जान खतरे में है, हमें तुम्हारे नाम की सुपारी मिली है, तुम्हारे दुश्मन ने तुम्हारी मौत की कीमत 10 लाख रुपये तय की है, जान बचाना चाहते हो तो 11 लाख में सौदा तय हो सकता है। ध्यान रखना ये मज़ाक नहीं है। इस तरह के SMS भेजता था।
शुरुआती पूछताछ में इन्होने पुलिस को बताया कि, ये लोग पहले एसएमएस के जरिए लॉटरी का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगते है और फिर जब लोग जागरुक हुए तो इनकी चाल फेल होने लगी। फिर इन्होने इस नए धंधे को शुरू किया। इन SMS से जो लोग डर जाते थे वह इन्हें पैसे दे देते थे। ये लोग जिन मोबाइल नम्बरों का इस्तमाल करते थे वह फर्जी आईडी पर लिए गए होते थे और जिस अकाउंट में पैसे डालने के लिए कहा जाता था वह भी फर्जी नाम और आईडी पर होता था। यानी ये लोग बड़े ही शातिर तरीके से काम कर रहे थे। पुलिस की पकड़ में आए इन शातिर अपराधियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को लगता है कि इनके फर्ज़ीवाड़े और धमकी भरे SMS के कारनामों की लिस्ट काफी लम्बी होगी।