कश्मीर मुद्दे पर भारत से 'गुप्त समझौता' बर्दाश्त नहीं: हफीज सईद जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने दो चैनलों को भेजा लीगल नोटिस हॉकी व‌र्ल्ड लीग: इंग्लैंड से जर्मनी को मिली हार नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्त में पहले प्यार, फिर शादी और अब कर दी प्यार की हत्या कोल्हापुर टोलनाके पर शिव सैनिकों ने मचाया उत्पात दोस्‍त की विधवा से 3 वर्षों तक करता रहा दुष्कर्म अमेठी में बोले विश्वास- 'इस बार नौकर को जिताओ' 'आप' मंच है कांग्रेस की तरह पार्टी नहीं: जयराम देवयानी मामले के बाद डर में हैं अमेरिका में रहने वाले भारतीय राजनयिक प्रधानमंत्री के रूप में इन्सान चाहिए आदमखोर नहीं: बेनी प्रसाद न्यूजीलैंड दौरा विश्वकप की तैयारियों में मददगार होगी: धोनी दंगा पीड़ितों पर यूपी के खेल मंत्री नारद राय का विवादित बयान गोवा में मोदी की रैली आज 'सपा की तैयारी जोरों पर' अमेठी में कुमार विश्वास की रैली में दिखाए गए काले झंडे ख़ज़ाने की थी ख़्वाहिश, मिला सिर्फ़ मोबाइल और बाद में सलाख़ें भ्रष्टाचार के विरोध में निकाली कांग्रेस की बारात
फर्जी लाटरी का धंधा बंद कर भेजने लगे धमकी भरे SMS और...!

 

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के हत्थे तीन ऐसे नटवार लाल चढ़े हैं जो पहले SMS भेजकर फर्जी लाटरी निकलने का प्रलोभन देकर पैसे ऐठते थे। जब उन्हें यह धंधा रास नहीं आया तो उन्होंने नया धंधा शुरू कर दिया। अब इन्होने SMS भेजकर किसी भी व्यक्ति को धमकी देते थे कि, तुम्हारी सुपारी मुझे 10 लाख में मिली है। यदि अपनी जान बचाना चाहते हो तो 11 लाख रुपए का बंदोबस्त कर लो और हमारे पास भेज दो।

 

दिल्ली पुलिस की गिरफ़्त में एक नाइजेरियन और दो सगे भाई आए हैं। जो दिल्ली के ही रहनेवाले है। इन तीनों ने मिलकर एक गैंग बनाया। और फिर शुरु किया लोगों को SMS भेज कर डराने का सिलसिला इनका गैंग लोगों को जान से मारने की धमकी भरे मैसेज भेजता था। और फिर उन्हें जिन्दा छोड़ने के लिए उनसे सौदा तय करता था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये लोग ‘तुम्हारी जान खतरे में है, हमें तुम्हारे नाम की सुपारी मिली है, तुम्हारे दुश्मन ने तुम्हारी मौत की कीमत 10 लाख रुपये तय की है, जान बचाना चाहते हो तो 11 लाख में सौदा तय हो सकता है। ध्यान रखना ये मज़ाक नहीं है। इस तरह के SMS भेजता था।

 

शुरुआती पूछताछ में इन्होने पुलिस को बताया कि, ये लोग पहले एसएमएस के जरिए लॉटरी का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगते है और फिर जब लोग जागरुक हुए तो इनकी चाल फेल होने लगी। फिर इन्होने इस नए धंधे को शुरू किया। इन SMS से जो लोग डर जाते थे वह इन्हें पैसे दे देते थे। ये लोग जिन मोबाइल नम्बरों का इस्तमाल करते थे वह फर्जी आईडी पर लिए गए होते थे और जिस अकाउंट में पैसे डालने के लिए कहा जाता था वह भी फर्जी नाम और आईडी पर होता था। यानी ये लोग बड़े ही शातिर तरीके से काम कर रहे थे। पुलिस की पकड़ में आए इन शातिर अपराधियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को लगता है कि इनके फर्ज़ीवाड़े और धमकी भरे SMS के कारनामों की लिस्ट काफी लम्बी होगी।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn