पूर्व गृहसचिव का आरोप, शिंदे ने दाऊद के करीबी को बचाया कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.75% मिलेगा ब्याज बढ़ती बिजली कीमतों को लेकर अपने ही सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन पाक की गलती को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत: बिक्रम सिंह अरविन्द केजरीवाल को मिली 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा टीम इण्डिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच नहीं खेलेंगे विटोरी कांग्रेस ने प्रियंका को सौंपी रायबरेली-अमेठी की कमान बांग्लादेश: लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनीं शेख हसीना ऑस्ट्रेलिया: आग लगने से 27 घर खाक, एक व्यक्ति की मौत कांग्रेस ने सौंपी सचिन पायलट को राजस्थान की कमान दिल्ली में नहीं खुलेंगे विदेशी किराना स्टोर: अरविन्द केजरीवाल प्रशांत भूषण की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में हिन्दू रक्षा दल ने किया हंगामा सोमवार को शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 375 अंक उछला एसबीआइ के ATM से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा! राहुल और सोनिया के दौरों पर प्रियंका लेंगी फैसला म.प्र. शिवराज सिंह ने धार जिले में आयोजित किया सूर्य नमस्कार बिजली के दामों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन सीबीआई को 60 कोल ब्लॉकों के आवंटन में नहीं मिली थी कोई गड़बड़ी अब नहीं लगेगा जनता दरबार: केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में जज स्वतंत्र कुमार के खिलाफ बुधवार को सुनवाई
अफगानिस्तान: 63 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण

 

काबुल: अफगानिस्तान के बगलान राज्य में मंगलवार को 63 आतंकी सुरक्षा अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो गएँ हैं। इनके सरेंडर के बाद राज्य के उप-राज्यपाल मोहम्मद कादिम ने कहा कि, ‘इन लोगों के शांति प्रक्रिया में शामिल होने पर बघलान प्रांत की सुरक्षा में आगे सुधार होगा।‘ इसके अलावा कादिम ने जानकारी दी कि, ये लोग पिछले कुछ सालों से बुरका, नहरिल और बगलान-ए-मरकाजी जिलों में सक्रिय थे।

 

इसके अलावा कादिम ने आशा जताई है कि, जल्द ही बहुत से आतंकी पाप की दुनिया को छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे। कादिम ने कहा कि, सरकार चाहती है कि और भी आतंकवादी इसका अनुसरण करें और प्रांत में स्थिरता को सुदृढ़ करें। वहीँ सरकार के आकड़ों की माने तो पिछले साल 4,000 से ज्यादा आतंकवादी, सरकार समर्थित शांति प्रक्रिया में शामिल हुए हैं। और अपने आपको सरेंडर किया है।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn