ख़ज़ाने की थी ख़्वाहिश, मिला सिर्फ़ मोबाइल और बाद में सलाख़ें
मुंबई: मुंबई पुलिस के हाथ एक ऐसा शख्स लगा है जो, करीब 15 घंटे तक खुद को बैंक में बंद करके बैठा था जिससे, वो किसी तरह से बैंक के ख़ज़ाने तक पहुंच सके| लेकिन, आखिर में उसे एक मोबाइल चुराकर ही भागना पड़ा| बता दें कि, नालासोपारा में रहने वाला ये शख्स पहले अपने टारगेट की रेकी करता था और फिर, अकेले ही उस जगह चोरी को अंजाम दे देता था| जुबैर नाम के चोर ने इस बार मुंबई के खार इलाके में मौजूद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को अपना निशाना बनाया| जुबैर ने बड़ी चालाकी से सीसीटीवी कैमरे को दूसरी तरफ घुमा दिया| लेकिन, दूसरे सीसीटीवी कैमरे की नजरों में वो कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया|