गृह मंत्री शिंदे, सीएम रमन सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि रामलीला मैदान में ममता के साथ मंच साझा करेंगे अन्ना महाराष्ट्र के दौरे पर अरविंद केजरीवाल ‘आप’ के कई नेता टिकट बटवारे को लेकर नाराज: सूत्र राजनाथ से मिले रामकृपाल यादव, भाजपा में होंगे शामिल रेल घोटाला: बंसल के भतीजे के साथ 9 अन्य के खिलाफ आरोप तय बच्ची को 5 वर्षो से जंजीरों में बांधकर रखता था कलयुगी बाप, खाने को देता था एक रोटी पाक: मुशर्रफ के अधिवक्ता को जजों ने लगाई फटकार अफगानिस्तान: पत्रकार की गोली मारकर हत्या सैन फ्रांसिस्को से चोरी हुए 70 भारतीयों के पासपोर्ट केजरीवाल के साथ डिनर का मौका, खर्च करने पड़ेंगे 10 हजार रुपए लूलिया से शादी करेंगे सलमान खान! सड़क दुर्घटना में 6 की मौत 11 घायल मंगलवार को थमी बाजार की रफ़्तार, सेंसेक्स 108 अंक लुढ़का आगामी वित्त वर्ष में भारतीय महिला बैंक खोलेगी 55 नई शाखाएं छत्तीसगढ़ में बीते सात वर्षों के दौरान नक्सलियों के कहर पर एक नजर हथियारों के दम पर लाखों की लूट, आरोपी गिरफ्त से बाहर गलत तरीके से पेश किया गया भागवत का बयान: राम माधव
नोटों की छपाई में कोई गड़बड़ी नहीं: RBI
05 Mar 2014

 

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक आफ इण्डिया ने नोटों में छपाई को लेकर गड़बड़ी की बात पर कहा है कि, नोटों की छपाई में किसी प्रकार की कोई त्रुटी नहीं है। उन नोटों पर डी सुब्बाराव के हस्ताक्षर पूरी तरह से वैध हैं। आपको बता दें कि, डी सुब्बाराव सितंबर 2013 में ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन अभी भी नोटों पर उनके ही हस्ताक्षर चल रहे हैं। रिजर्व बैंक ने कहा है कि नोटों पर गवर्नर के हस्ताक्षर को बदलने की प्रक्रिया जारी है।
 
आरबीआई का कहना है कि, नोट प्रेसों में नोटों पर हस्ताक्षर बदलने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल है, लेकिन शीघ्र ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा। ऐसा स्पष्टीकरण आरबीआई को इसलिए देना पड़ा क्योंकि, 1000 और 500 के नोटों पर डी सुब्बाराव के हस्ताक्षर हैं, लेकिन वह सितंबर 2013 में ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ऐसे में इस तरह के नोटों से इनकी छपाई में गड़बड़ी होने की भ्रान्तियां भी फैल रही थीं, जिन्हें आज रिजर्व बैंक ने ख़ारिज कर दिया है और नोटों को सही ठहराया है।

05 Mar 2014

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn