मगंलवार को शेयर बाज़ार में गिरावट का रुख
शेयर बाज़ार में आज गिरावट के रुख के साथ दायरे में कारोबार रहा है| कारोबार की शुरूआत से ही बाज़ार में गिरावट हावी रही | हालांकि एक समय बाज़ार में बढ़त भी देखने को मिली लेकिन बढ़त का दौर काफी छोटा रहा | आज के कारोबार में गिरावट की अगुवाई बैंकिंग, एफएमसीजी और इंफ्रा सेक्टर के शेयरों ने की | सेक्टर इंडेक्स आधे फीसदी से भी ज्यादा गिरे|
वहीं फार्मा और सर्विस सेक्टर में भी गिरावट दर्ज हुई| गिरावट के बीच रियल्टी सेक्टर एक फीसदी से ज्यादा बढ़ने में कामयाब रहा| आज सेंसेक्स तिरालिस, और निफ्टी सोलह अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ| करेंसी मार्केट ने भी शेयर मार्केट की ही राह पकड़ी| कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के रुख के साथ अठारह पैसे के दायरे में रहा|