तहलका प्रकरण: शोमा चौधरी से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ
पणजी: अपने पद से इस्तीफ़ा देने के बाद भी तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी की परेशानियाँ कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आज फिर से ‘तहलका’ में कार्यरत महिला पत्रकार पर हुए कथित दुष्कर्म मामले में शोमा से पूछताछ की गई। क्राइम ब्रांच के अधिकारीयों ने जानकारी दी है कि कि शोमा उनके कार्यालय आई थी और काफी समय तक रही। इस बीच उनसे मामले से सम्बंधित कई बिन्दुओं पर पूछताछ की गई।
आपको बताते चले कि सोम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाये जाने के एक दिन बाद उनसे पूछताछ की गई। जब अधिकारीयों से पूछताछ से सम्बंधित प्रश्न किए गए तो अधिकारीयों ने बताया कि शोमा से पीड़ित महिला द्वारा भेजे गए ईमेल के बारे में पूछा गया जो तेजपाल एवं यौन शोषण की पीड़िता महिला पत्रकार के साथ हुआ था। अधिकारीयों ने यह भी जानकारी दी है कि वह उस लैपटाप और अन्य चीजों को फारेंसिक परीक्षण के लिए हैदराबाद भेजने की योजना बना रही है जो तेजपाल एवं शोमा चौधरी से बरामद की गयी थीं। यह भी खबर मिली है कि तेजपाल द्वारा इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा जा सकता है।
गौरतलब है कि तहलका पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल पर उनके महिला सहकर्मी ने जबरन योन सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद तेजपाल ने अपने पद से छः महीनों के लिए इस्तीफा दे दिया। पहले तो तेजपाल ने यह कहा कि वह माफी मांगते हैं और सजा के तौर पर वह अपने पद से छः महीने तक दूर रहेंगे। लेकिन बाद में तेजपाल द्वारा बयान बदल दिया गया और यह कहा गया कि उनके और महिला पत्रकार के बीच जो भी शारीरिक सम्बन्ध बने थे वह जबरन नहीं बल्कि आपसी सहमति से बनाए गए थे।
आपको बताते चलें कि शुरू में जब शोमा ने मैनेजिंग एडिटर का कार्यभार संभाला था तब भी शोमा से पुलिस ने पूछताछ की तो शोमा ने सहयोग करने का भरोसा दिलाया था और कहा था कि, यदि वह जाँच में सहयोग नहीं कर सकेंगी तो अपने पद से इस्तीफा दे देंगी। शोमा ने वैसा ही किया लेकिन फिर भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आपको बताते चले मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने शोमा के अलावा तहलका के अन्य कर्मियों से भी पूछताछ कर चुकी है।
देशदुनिया
-
जम्मू में सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला, 3 जवान घायल 21:09 PM IST
-
नकली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्त में 20:54 PM IST
-
प्रदर्शन कर रहे ईसाईयों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज 20:28 PM IST
व्यापार
-
बुधवार को सेंसेक्स 84 अंक गिरा, निफ्टी भी 24 अंक टूटा 18:49 PM IST
-
नए बैंक लाइसेंस मिलने की राह मुश्किल! 21:28 PM IST
-
मंगलवार को सेंसेक्स 71 अंक गिरा 18:30 PM IST
कटरीना बनेंगी करीना की भाभी !
अब सलमान आमिर को प्रमोट कर रहे हैं | तो करीना और रणबीर ने मिलकर करण के शो कॉफी विद करन में कटरीना को प्रमोट किया, लेकिन कैट का ऐसा प्रमोशन शायद ही कहीं हुआ होगा, ...और भी