सुजीत के प्रोडक्शन और डायरेक्शन तले जॉन उतरेंगे खेल के मैदान में
,दे दना दन टाइटल, बड़े पर्दे पर जॉन को दे दना दन गोल दागते तो आपने पहले भी देखा है| फुटबॉल उनका पैशन है| और इसीलिए वो हमेशा स्पोर्ट्स को बढ़ावा देते नज़र आते हैं| वैसे सिर्फ फुटबॉल ही नहीं जॉन हर वो गेम पसंद करते हैं जो आउटडोर हो या जो बॉडी को फिट बनाता हों| इसलिए अब जल्द ही जॉन एक बार फिर दिखाई देगें एक ऐसी फिल्म में जो फुटबॉल पर बेस्ड होगी|
सुजीत के प्रोडक्शन और डायरेक्शन तले जॉन उतरेंगे खेल के मैदान में| लेकिन जॉन आप तो पहले भी फुटबॉल खेलते हुए बॉक्सऑफिस पर उतर चुके हैं| और आपका वो रूप दर्शकों को पसंद भी नहीं आया था| तो फिर फुटबॉल ही क्यों. कोई और गेम क्यों नहीं|
मोटर साइकिल रेसिंग हो या होकी हो फुलबॉल हो| स्पोर्ट्स पर काम करना चाहत हूं| फुटबॉल और हॉकी के साथ-साथ मोटर साइकिल रेसिंग भी, हमे लगता है जॉन बाइक्स और धूम का क्रेज़ बहुत मिस कर रहे हैं| वैल ऐसा हो भी क्यों ना, यही तो वो फिल्म थी जिसने जॉन को एक एक्शन हीरो की लिस्ट में ला खड़ा किया था| (धूम-जॉन शॉट्स) इससे पहले भी वो पब्लिक इवेंट में धूम-3 के ट्रेलर की तारीफ करते दिखाई दिए थे|
देशदुनिया
-
जम्मू में सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला, 3 जवान घायल 21:09 PM IST
-
नकली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्त में 20:54 PM IST
-
प्रदर्शन कर रहे ईसाईयों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज 20:28 PM IST
व्यापार
-
बुधवार को सेंसेक्स 84 अंक गिरा, निफ्टी भी 24 अंक टूटा 18:49 PM IST
-
नए बैंक लाइसेंस मिलने की राह मुश्किल! 21:28 PM IST
-
मंगलवार को सेंसेक्स 71 अंक गिरा 18:30 PM IST
कटरीना बनेंगी करीना की भाभी !
अब सलमान आमिर को प्रमोट कर रहे हैं | तो करीना और रणबीर ने मिलकर करण के शो कॉफी विद करन में कटरीना को प्रमोट किया, लेकिन कैट का ऐसा प्रमोशन शायद ही कहीं हुआ होगा, ...और भी