‘आप’ नेता की दबंगई, पूर्व विधायक के घर पर की तोड़-फोड़
नई दिल्ली: ‘आप’ पार्टी के नेता धर्मेन्द्र पर सीमापुरी के पूर्व कांग्रेसी विधायक वीर सिंह धिंगन के घर की सामने तोड़-फोड़ करने का आरोप लगा है। धर्मेन्द्र ने वीर सिंह को मात देकर विधायक सीट पर कब्ज़ा किया है। वीर सिंह ने आरोप लगाया है कि धर्मेन्द्र अपनी ‘विजय जुलूस’ निकालने के दौरान उनके घर के सामने तोड़-फोड़ की और उन्हें कुछ अपशब्द और अशोभनीय शब्दों से भी संबोधित किया।
वही दूसरी तरफ धर्मेन्द्र इस आरोप को सिरे से नकार रहें हैं। मामले अभी तक किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाई अथवा प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई अथवा की जा सकी है। अब इन आरोपों में कितनी सच्चाई है अथवा कितनी मिथ्या यह तो सिर्फ धर्मेन्द्र और वीर सिंह ही बता सकते हैं। वहीँ धर्मेन्द्र के समर्थकों का कहना है कि वीर सिंह द्वारा ऐसा सिर्फ धर्मेन्द्र और ‘आप’ की छवि बिगड़ने के लिए किया जा रहा है।
देशदुनिया
-
जम्मू में सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला, 3 जवान घायल 21:09 PM IST
-
नकली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्त में 20:54 PM IST
-
प्रदर्शन कर रहे ईसाईयों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज 20:28 PM IST
व्यापार
-
बुधवार को सेंसेक्स 84 अंक गिरा, निफ्टी भी 24 अंक टूटा 18:49 PM IST
-
नए बैंक लाइसेंस मिलने की राह मुश्किल! 21:28 PM IST
-
मंगलवार को सेंसेक्स 71 अंक गिरा 18:30 PM IST
कटरीना बनेंगी करीना की भाभी !
अब सलमान आमिर को प्रमोट कर रहे हैं | तो करीना और रणबीर ने मिलकर करण के शो कॉफी विद करन में कटरीना को प्रमोट किया, लेकिन कैट का ऐसा प्रमोशन शायद ही कहीं हुआ होगा, ...और भी