न हमें बहुमत मिला और न हम सरकार बनाएंगे: AAP
नई दिल्ली: दिल्ली की नवीनतम पार्टी ‘आप’ यानि आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह विपक्ष में बैठेंगे साथ ही कहा कि उन्हें यानि ‘आप’ को बहुमत नहीं मिला है इसलिए वह सरकार नहीं बनाएंगे। सरकार बनाना भाजपा का काम है अतः भाजपा ही सरकार बनाने के बारे में सोचे अथवा दोबारा से चुनाव कराए जाएं हम दोबारा चुनाव के लिए भी तैयार हैं।
इस बीच ‘आप’ किरण बेदी का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया है जिसमें में उन्होंने बीजेपी और आप को मिलकर सरकार चलाने की सलाह दी थी। दिल्ली से सियासी हालात पर आगे की रणनीति तय करने के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पर आप नेताओं की बैठक हुई, जिसके बाद साफ कर दिया गया कि आप दोबारा चुनाव के लिए तैयार है। आप ने शाम 5.30 बजे विधायक दल की भी बैठक बुलाई है।
वहीं आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि हमने पहले ही कहा था के हम न किसी से समर्थन लेंगे न देंगे। हमने दिल्ली कि जनता से जनादेश मांगा था। चुनाव के परिणाम आ गए हैं। हमें जनता का नैतिक और राजनैतिक समर्थन मिला है, लेकिन हमें बहुमत नहीं मिला है। हम नंबर एक पर भी नहीं हैं, इसलिए बीजेपी का अधिकार और ज़िम्मेदारी है कि वो सरकार बनाने की कोशिश करे। एक नंबर कि पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी से कह रही है कि आप सरकार क्यों नहीं बना रहे। पहली बार देखा है कि कोई रनर अप पार्टी के लिए इतना उत्साह हो।
भाजपा जोड़-तोड़ कर सरकार बना ही लेगी: मनीष शिसोदिया
अभी सरकार बनाने की बात चल ही रही हो तो दूसरी तरफ ‘आप’ प्रवक्ता मनीष ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह जोड़-तोड़ कर सरकार बना ही लेंगे क्योंकि भाजपा इस कला में माहिर है। साथ ही मनीष ने एक बार फिर दोहराया कि ‘आप’ कांग्रेस-भाजपा से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें जनादेश मिला है कि वो विपक्ष में ही बैठे तो वह विपक्ष में ही बैठेंगे और जनता की समस्याओं का निवारण करवाने के लिए हमेशा सरकार पर दबाव बनाकर रखेंगे।