जम्मू में सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला, 3 जवान घायल नकली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्त में प्रदर्शन कर रहे ईसाईयों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज नारायण साईं की रिमांड अवधि 13 दिसंबर तक बढ़ी दबंगों ने महिलाओं को जिन्दा जलाया हम दोबारा चुनाव लड़ने की तैयारी में: अरविन्द बुधवार को सेंसेक्स 84 अंक गिरा, निफ्टी भी 24 अंक टूटा मुख्यमंत्रियों के चलते मिली जीत: आडवाणी ‘आप’ ने किया ‘धन्यवाद रैली’ का आयोजन ट्रक-ट्रैक्टर में भिड़ंत, दो की हालत गंभीर एटीएम तोड़ 14 लाख ले उड़े बदमाश इंस्टिट्यूट में बम होने की खबर से अफरा-तफरी का माहौल समलैंगिक रिश्तो पर पर SC का फैसला सराहनीय: रामदेव सहपाठी की मौत पर भड़के छात्र, किया तोड़-फोड़ ‘विदर्भ’ मुद्दे पर विरोध करने वाले विधायक निलंबित एक, दो नहीं 8 महिलाओं से थे नारायण साईं के सम्बन्ध दिल्ली फिर हुई दागदार, नाबालिग से किया गैंगरेप नक्सलियों ने पुलिस वाहन को उड़ाया, 4 घायल डी पी बुच बने गुजरात के नए लोकायुक्त सड़क दुर्घटना में 12 की मौत, 9 घायल
न हमें बहुमत मिला और न हम सरकार बनाएंगे: AAP

 

नई दिल्ली: दिल्ली की नवीनतम पार्टी ‘आप’ यानि आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह विपक्ष में बैठेंगे साथ ही कहा कि उन्हें यानि ‘आप’ को बहुमत नहीं मिला है इसलिए वह सरकार नहीं बनाएंगे। सरकार बनाना भाजपा का काम है अतः भाजपा ही सरकार बनाने के बारे में सोचे अथवा दोबारा से चुनाव कराए जाएं हम दोबारा चुनाव के लिए भी तैयार हैं।

 

इस बीच ‘आप’ किरण बेदी का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया है जिसमें में उन्होंने बीजेपी और आप को मिलकर सरकार चलाने की सलाह दी थी। दिल्ली से सियासी हालात पर आगे की रणनीति तय करने के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पर आप नेताओं की बैठक हुई, जिसके बाद साफ कर दिया गया कि आप दोबारा चुनाव के लिए तैयार है। आप ने शाम 5.30 बजे विधायक दल की भी बैठक बुलाई है।

 

वहीं आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि हमने पहले ही कहा था के हम न किसी से समर्थन लेंगे न देंगे। हमने दिल्ली कि जनता से जनादेश मांगा था। चुनाव के परिणाम आ गए हैं। हमें जनता का नैतिक और राजनैतिक समर्थन मिला है, लेकिन हमें बहुमत नहीं मिला है। हम नंबर एक पर भी नहीं हैं, इसलिए बीजेपी का अधिकार और ज़िम्मेदारी है कि वो सरकार बनाने की कोशिश करे। एक नंबर कि पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी से कह रही है कि आप सरकार क्यों नहीं बना रहे। पहली बार देखा है कि कोई रनर अप पार्टी के लिए इतना उत्साह हो।

 

भाजपा जोड़-तोड़ कर सरकार बना ही लेगी: मनीष शिसोदिया

 

अभी सरकार बनाने की बात चल ही रही हो तो दूसरी तरफ ‘आप’ प्रवक्ता मनीष ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह जोड़-तोड़ कर सरकार बना ही लेंगे क्योंकि भाजपा इस कला में माहिर है। साथ ही मनीष ने एक बार फिर दोहराया कि ‘आप’ कांग्रेस-भाजपा से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें जनादेश मिला है कि वो विपक्ष में ही बैठे तो वह विपक्ष में ही बैठेंगे और जनता की समस्याओं का निवारण करवाने के लिए हमेशा सरकार पर दबाव बनाकर रखेंगे।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn