सोनिया को नरेन्द्र मोदी ने जन्मदिन की दी बधाई
नई दिल्ली: कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी आज 67 वर्षो की हो गई है। इस मौके पर भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए गए नरेन्द्र मोदी ने उन्हें उनके जन्मदिन की ढेरो सारी शुभकामनाएं दी हैं। नरेन्द्र मोदी ने उन्हें यह बधाई अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है। साथ ही मोदी ने लिखा है कि, वो उनकी लम्बी लम्बी उम्र होने की ईश्वर से कामना करते हैं।
आज के दिन कांग्रेस के किसी भी कार्यालय अथवा सोनिया के आवास पर भी किसी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं किया गया। जिसका मुख्य कारण हाल ही में दिवंगत हुए दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला रहें। मंडेला के निधन के चलता कांग्रेस द्वारा किसी भी प्रकार का समारोह नहीं आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
आपको बताते चलें कि बीते कल चार राज्यों में यानि दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है जिसका कारण सोनिया गांधी ने महंगाई और लोगों का गुस्सा बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी कमियों को खोजेंगी और उन्हें दूर करेंगी साथ ही जनता के दिल में दोबारा से कांग्रेस के लिए जगह बनायेंगी।
देशदुनिया
-
जम्मू में सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला, 3 जवान घायल 21:09 PM IST
-
नकली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्त में 20:54 PM IST
-
प्रदर्शन कर रहे ईसाईयों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज 20:28 PM IST
व्यापार
-
बुधवार को सेंसेक्स 84 अंक गिरा, निफ्टी भी 24 अंक टूटा 18:49 PM IST
-
नए बैंक लाइसेंस मिलने की राह मुश्किल! 21:28 PM IST
-
मंगलवार को सेंसेक्स 71 अंक गिरा 18:30 PM IST
कटरीना बनेंगी करीना की भाभी !
अब सलमान आमिर को प्रमोट कर रहे हैं | तो करीना और रणबीर ने मिलकर करण के शो कॉफी विद करन में कटरीना को प्रमोट किया, लेकिन कैट का ऐसा प्रमोशन शायद ही कहीं हुआ होगा, ...और भी