गृह मंत्री शिंदे, सीएम रमन सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि रामलीला मैदान में ममता के साथ मंच साझा करेंगे अन्ना महाराष्ट्र के दौरे पर अरविंद केजरीवाल ‘आप’ के कई नेता टिकट बटवारे को लेकर नाराज: सूत्र राजनाथ से मिले रामकृपाल यादव, भाजपा में होंगे शामिल रेल घोटाला: बंसल के भतीजे के साथ 9 अन्य के खिलाफ आरोप तय बच्ची को 5 वर्षो से जंजीरों में बांधकर रखता था कलयुगी बाप, खाने को देता था एक रोटी पाक: मुशर्रफ के अधिवक्ता को जजों ने लगाई फटकार अफगानिस्तान: पत्रकार की गोली मारकर हत्या सैन फ्रांसिस्को से चोरी हुए 70 भारतीयों के पासपोर्ट केजरीवाल के साथ डिनर का मौका, खर्च करने पड़ेंगे 10 हजार रुपए लूलिया से शादी करेंगे सलमान खान! सड़क दुर्घटना में 6 की मौत 11 घायल मंगलवार को थमी बाजार की रफ़्तार, सेंसेक्स 108 अंक लुढ़का आगामी वित्त वर्ष में भारतीय महिला बैंक खोलेगी 55 नई शाखाएं छत्तीसगढ़ में बीते सात वर्षों के दौरान नक्सलियों के कहर पर एक नजर हथियारों के दम पर लाखों की लूट, आरोपी गिरफ्त से बाहर गलत तरीके से पेश किया गया भागवत का बयान: राम माधव
चीन: आतंकी हमले में 33 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
02 Mar 2014

 

बीजिंग: चीन ने कुनमिंग शहर के रेलवे स्टेशन पर चाकुओं से किए गए आतंकी हमले में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई जबकि, इस घटना में कम से कम 110 लोगो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके लिए चीन ने झिंजियांग प्रांत के इस्लामी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि कानून प्रवर्तन मामले की जांच कर विधि के तहत आतंकियों को सजा दे।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के दक्षिण पश्चिमी प्रांत युनान की राजधानी कुनमिंग के भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात चाकू और तलवार से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने बेतरतीब ढंग से लोगों पर हमला किया था। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यह एक सुनियोजित और हिंसक आतंकी हमला था। पुलिस चार हमलावरों को ढेर कर चुकी है और बाकी की तलाश कर रही है।
 
ऐसा बताया जा रहा है कि, इस हमले में दस से अधिक संदिग्ध आतंकवादी शामिल थे। कुनमिंग की नगर पालिका ने कहा कि घटनास्थल से मिले सुबूतों से पता चलता है कि इसके पीछे झिंजियांग के अलगाववादी ताकतों का हाथ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, इस घटना की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारे नहीं ली है।
 
दिल दहला देने वाली वारदात के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद हर तरफ डर और अराजकता का माहौल था। स्टेशन पर हर तरफ सामान बिखरा दिखा और प्लेटफॉर्म पर चारों तरफ खून फैला रहा। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, उसने पांच-छह लोगों को चाकू लिए देखा। वे पागलों की तरह लोगों पर वार कर रहे थे।

02 Mar 2014

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn