चीन: आतंकी हमले में 33 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
02 Mar 2014
बीजिंग: चीन ने कुनमिंग शहर के रेलवे स्टेशन पर चाकुओं से किए गए आतंकी हमले में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई जबकि, इस घटना में कम से कम 110 लोगो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके लिए चीन ने झिंजियांग प्रांत के इस्लामी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि कानून प्रवर्तन मामले की जांच कर विधि के तहत आतंकियों को सजा दे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के दक्षिण पश्चिमी प्रांत युनान की राजधानी कुनमिंग के भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात चाकू और तलवार से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने बेतरतीब ढंग से लोगों पर हमला किया था। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यह एक सुनियोजित और हिंसक आतंकी हमला था। पुलिस चार हमलावरों को ढेर कर चुकी है और बाकी की तलाश कर रही है।
ऐसा बताया जा रहा है कि, इस हमले में दस से अधिक संदिग्ध आतंकवादी शामिल थे। कुनमिंग की नगर पालिका ने कहा कि घटनास्थल से मिले सुबूतों से पता चलता है कि इसके पीछे झिंजियांग के अलगाववादी ताकतों का हाथ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, इस घटना की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारे नहीं ली है।
दिल दहला देने वाली वारदात के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद हर तरफ डर और अराजकता का माहौल था। स्टेशन पर हर तरफ सामान बिखरा दिखा और प्लेटफॉर्म पर चारों तरफ खून फैला रहा। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, उसने पांच-छह लोगों को चाकू लिए देखा। वे पागलों की तरह लोगों पर वार कर रहे थे।
02 Mar 2014