नागपुर में जुटे देशभर के महापौर
नागपुर: नागपुर महानगर पालिका के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नागपुर महानगर पालिका कि ओर से ‘अखिल भारतीय महापौर परिषद’ का आयोजन किया गया’ इस मौके पर देशभर के विभिन्न शहरों के 70 से ज्यादा महापौर परिषद में देशभर के विभिन्न शहरो के 70 से अधिक महापौर शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अ.भा. महापौर परिषद के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे ने की। प्रमुख अतिथि मध्यप्रदेश के उच्च व तंत्र शिक्षण मंत्री उमाशंकर गुप्त हैं। मार्गदर्शक के रूप में पालकमंत्री शिवाजीराव मोघे, नगर विकास राज्यमंत्री उदय सामंत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित रहें। इस बैठक में 4 प्रमुख विषयों पर विशेष चर्चा हुई। जिसमे घनकचरा व्यवस्थापन, विद्युत बचत प्रकल्प, ऊर्जा बचत और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्थापन और संचालन विषय शामिल थे।
परिषद् का उद्घाटन भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने की। दो दिवसीय इस परिषद में महापौर विभिन्न प्रकार के विकास के विषयों पर चर्चा करेंगे। दो दिवसीय परिषद में विभिन्न शहरो से आए हुए महापौरों के साथ विकास के मुददो पर चर्चा कि जाएगी ,एक -दूसरे के अनुभवो को बाटा जाएगा। किस प्रकार शहर का सर्वागीण विकास किया जा सकता है इस पर चर्चा की गई।
मध्यप्रदेश राज्य के उच्च शिक्षण मंत्री एवं पूर्व महापौर उमा शंकर गुप्ता ने बताया कि दिनों दिन शहर बढ़ रहा है, नागरिको के विकास की जरुरत भी बढ़ रही है। ऐसे में आईएएस कि तर्ज पर ‘इंडियन म्युनिसिपल सर्विसेस’ का गठन किया जाना चाहिए। जिससे महानगर पालिका और लोगो कि विकास कि जरुरत पूरी हो सके। गुप्ता ने बताया कि, हम ‘अखिल भारतीय महापौर कौंसिल’ की और से सभी राजनीतिक पार्टियों को इस कार्य के लिए निवेदन करेंगे।