दिल्ली: सदर बाजार में भीषण आगजनी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सदर बाजार में भीषण आग लगी है। यह आग बाजार में स्थित स्वदेशी मार्किट में स्थित एक दूकान में लगी है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग (दमकल) की 20 गाड़ियाँ पहुँच चुकी हैं। दमकलकर्मी आग पर काबू करने में लगे हुए है। इस आगजनी से काफी नुकसान होने के आसार है। आग किन कारणों के चलते लगी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल, दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए है।
दूसरी तरफ, कुछ व्यापारी अपने सामानों को समेटने में भी जुटे हुए है। व्यापारियों की मानें तो करोडो रुपए की कीमती वस्तुओं की क्षति हो सकती है। समाचार प्रेषित किये जाने तक किसी प्रकार के क्षति की पुष्टि नहीं हो पाई थी और न ही आग पर काबू पाया जा सका था।