केजरीवाल ने माना, 'देश में है 'नमो' की लहर'
25 Feb 2014
नई दिल्ली: आए दिन बीजेपी और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने वाले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल मोदी की तारीफ करते नजर आए| एक अखबार को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने माना कि, देश में नरेन्द्र मोदी की हवा है| इंटरव्यू के दौरान जब केजरीवाल से सवाल किया गया कि, नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता कर क्या कहेंगे? इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'देश में मोदी की हवा तो है, इस बात को नकारा नहीं जा सकता लेकिन, मोदी हों या राहुल, दोनों मुकेश अंबानी के मुखौटे मात्र हैं| वहीं, दूसरा सवाल केजरीवाल से पूछा गया कि, क्या वो नरेन्द्र मोदी के सामने चुनाव लड़ने को तैयार हैं? इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि, 'इसका जवाब वो अभी नहीं दे सकते लेकिन, देश के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं|'
वहीं, बीजेपी और कांग्रेस की ओर से केजरीवाल पर जिम्मेदारी से भाग जाने के आरोप पर पूछे गए सवाल के जवाब में केजरीवाल ने उसे त्याग की संज्ञा दी| इतना ही नहीं, दूसरी पार्टियों के नेताओं को भ्रष्टाचारी कहने के मुद्दे को लेकर उनकी भाषा शैली को लेकर उनसे पूछे गए सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि, उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा| केजरीवाल बोले कि, बीजेपी और कांग्रेस में बहुत से अच्छे लोग हैं और, उनकी गुजारिश है कि, वो अपनी पार्टियां छोड़कर आप में शामिल हो जाएं| इसके साथ ही मीडिया पर भी इल्जाम लगाने वाले अरविंद केजरीवाल ने अब कहा कि, मीडिया में बहुत से अच्छे लोग हैं और, मीडिया ने ही ये बात उछाली है कि, हम कहते हैं कि, बाकी सब चोर हैं और हम ईमानदार हैं|