राष्ट्रपति ने रखा PM का एजेंडा, सबको काम देने का किया वादा
09 Jun 2014

 

नई दिल्ली: सोमवार को संसद में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के सामने मोदी सरकार के भविष्य का रोडमैप रखा। नई सरकार के एजेंडे में हर हाथ को काम देने का वादा किया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद के केंद्रीय कक्ष में अपने संबोधन के दौरान महंगाई से निपटने को नई सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया। दोनों सदनों के संयुक्‍त सत्र को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने मोदी सरकार के एजेंडे को पेश किया। राष्‍ट्रपति के बाद उनके भाषण के अहम हिस्‍सों को उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी ने पढ़ा। 
 
वहीं महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने की बात की है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अल्पसंख्यकों को विकास और बराबरी का हिस्सा देने की बात भी की।
 
आज संसद में मोदी सरकार के एजेंडे में महंगाई दूर करने को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है। वहीं भ्रष्टाचार को देश में बर्दाश्त नहीं करने का दावा किया गया है। इसके अलावा सरकार के एजेंडे में किसानों का भी ध्यान रखा गया है।  वही इस एजेंडे में किसानों के लिए नई सुविधाएं देने का भी वादा किया गया है। इसके अलावा देश में कालाबाजारी पर लगाम लगाने का दावा किया गया है।
 
अपने पहले अभिभाषण में चुने हुए सांसदों का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि 30 साल बाद किसी एक पार्टी को बहुमत मिला है। राष्ट्रपति से नई लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का भी स्वगात किया। उन्होंने कहा कि बहुमत लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत हैं।
 
पढ़ें राष्ट्रपति के अभिभाषण की मुख्य बातें-
 
-भ्रष्टाचार रोकना सरकार की प्राथमिकता होगी
-रोजगार के लिए FDI को बढ़ावा
-हर घर में शौचालय की नीति बनेगी
-तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की जरूरतें पूरी की जाएंगी
-महिलाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
-कश्मीरी पंडितों के वापसी पर जोर रहेगा।
-अमेरिका से रिश्ता मजबूत होगा
-सभी राज्यों में एम्स जैसा अस्पताल बनेगा
-संसद में 33 फीसदी महिला आरक्षण
-2022 तक सबको घर, सबको बिजली मिलेगी
-हर राज्य में IIT IIM जैसे संस्थान बनेंगे
-नई स्वास्थ्य योजना और नई बीमा नीति पर काम किया जाएगा
-कृषि उत्पादों के मूल्य और भंडारण पर जोर रहेगा
-पूर्वोत्तर में घुसपैठ से निपटेंगे
-पूर्वोत्रर में रेल के विकास पर जोर दिया जाएगा
-देशभर के मदरसो का आधुनिकरण होगा
- सांस्कृति और आध्यात्मिक विरासत के बल पर ब्रांड इंडिया बनेगा भारत
-आतंकवाद और उग्रवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय मिशन चलाएंगे
-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
 

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn