मिली जाह्नवी तो मुरझाए चेहरों पर लौटी मुस्कान
06 Oct 2014
नई दिल्ली: इंडिया गेट से गायब हुई तीन वर्षीय जाह्नवी एक सप्ताह बाद जनकपुरी के डी ब्लॉक स्थित गुरुद्वारा के पास से मिल गई है। उसके गले में एक तख्ती लटकी हुई थी जिस पर उसके माता-पिता का नाम और मोबाइल नंबर लिखा गया था। रात सवा नौ बजे उसे इस हालत में खड़ा देख मुकेश नाम के व्यक्ति ने मायापुरी पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी। पुलिस ने उसके माता-पिता को बच्ची की पहचान करने के लिए बुलाया। उसने फ्राक पहनी थी और उसके बाल मुंडवा दिए गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि पहचान छिपाने के लिए अपहर्ताओं ने ऐसा किया था। देर रात पुलिस ने कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया। जाह्नवी के बारे में सूचना देने वाले को दिल्ली पुलिस ने 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी। जाह्नवी की मौसी पूनम और मामा तरुण ग्रोवर ने बताया कि हमें हमारी बच्ची मिल गई है। इसके मिलने से हम सब बेहद खुश हैं। यह जिसके भी पास थी, उसने बहुत ध्यान से इसे रखा है। विगत 28 सितंबर को रघुवीर नगर निवासी राकेश पत्नी शीतल, बेटी जाह्नवी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इंडिया गेट घूमने गए थे लेकिन अचानक रात सवा नौ बजे जाह्नवी गायब हो गई थी। बहुत ढूंढने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। जाह्नवी के मिलने पर उसे खोजने के लिए मुहिम चला रहे लोग खुशी से नाचने लगे। जाह्नवी के खो जाने पर विगत दिनों बड़ी संख्या में लोगों ने जंतर-मंतर व इंडिया गेट पर प्रार्थना सभा आयोजित की थी और कैंडल मार्च भी निकाले थे। जाह्नवी जब मिली तो उसके सिर के बाल मुंडवा दिए गए थे। उससे इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा, मम्मी ने बाल काटे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि किसी दंपती ने उसे बड़े प्यार से अपने पास रखा था क्योंकि उसके स्वभाव और व्यवहार में कोई अंतर परिजनों ने नहीं बताया। पुलिस संभावना जता रही है कि हो सकता है कि जाह्नवी को गायब करने वाले इसी इलाके के हों। उन्होंने हर पहलु से जांच करने की बात कही है।