BREAKING NEWS
मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
रेप के लिए मोबाइल, अभद्र पहनावे जिम्मेदार: यूपी पुलिस
रेप के लिए मोबाइल, अभद्र पहनावे जिम्मेदार: यूपी पुलिस
30 Oct 2014

 

लखनऊ: यूपी पुलिस का एक शर्मनाक बयान सामने आया है। पुलिस ने कहा है कि रेप की वारदात के पीछे मोबाइल का उपयोग और छोटे कपड़े हैं। दरअसल एक आरटीआई एक्टीविस्ट ने यूपी पुलिस से पूछा था कि यूपी में रेप की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं। इसके बाद डीजीपी कार्यालय ने सभी 75 जिलों के पुलिस प्रमुखों को लेटर भेजकर सूचना सौंपने को कहा था। बदले में यूपी पुलिस ने हैरान करने वाले जवाब दिए। यूपी पुलिस ने ये भी कहा कि महिलाओं के भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूमने के चलते भी रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं। यह जानकारी सूचना का अधिकार कानून के तहत डीजीपी कार्यालय ने दी है। यूपी पुलिस के बयान को लेकर हंगामा मच गया है। महिला संगठनों ने यूपी पुलिस पर हमला बोल दिया है।
 
फिरोजाबाद जिले के नांगल खांगर, इटावा के भत्र्सना और हापुड कोतवाली के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं द्वारा उत्तेजक कपडे पहनने की वजह से पुरूष उनकी तरफ गलत नीयत से आकर्षित होते हैं। मेरठ के परतापपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों का जवाब और भी चौंका देने वाला था। उनका मानना है कि लोगों को मोबाइल टेक्नोलॉजी के जरिए ज्यादा से ज्यादा चीजों के बारे में पता चल रहा है। मुरादाबाद के पकबरा पुलिस थाने ने टेलीविजन और अश्लील विज्ञापनों को रेप के लिए जिम्मेदार ठहराया। ज्यादातर पुलिस थानों की तरफ से जो जवाब दिया गया, उसमें रेप के लिए मोबाइल को जिम्मेदार बताया गया। हालांकि रेप की बढ़ती घटनाओं में मोबाइल की भूमिका को लेकर ज्यादातर सभी अधिकारी एकमत दिखे। सबका मानना है कि मोबाइल का गलत इस्तेमाल सेक्सुअल क्राइम को बढ़ावा दे रहा है।
 

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn