BREAKING NEWS
मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
भारत और अमेरिका के डर से दाऊद ने बदला ठिकाना
भारत और अमेरिका के डर से दाऊद ने बदला ठिकाना
27 Oct 2014

 

नई दिल्ली: अंडरवर्ड डॉन और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम ने अपना ठिकाना बदल दिया है। सूत्रों के मुताबिक दाऊद को अब पाकिस्तान के कराची स्थित ठिकाने से हटाकर पाक-अफगानिस्तान सीमा की किसी अज्ञात जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दाऊद इन दिनों अपने करीबियों से भी नहीं मिल रहा है।
 
सूत्रों के मुताबिक आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया अमेरिका दौरे के बीच दोनों देशों में समझौता हुआ था, इसी के मद्देनजर दाऊद ने अपना ठिकाना बदला है। आतंकवाद के खिलाफ भारत और यूएस के पहल से दाऊद परेशान बताया जा रहा है। उसे इस बात का डर सता रहा है कि भारत-अमेरिका ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर उसे पकड़ सकते हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां दाऊद और उसके आदमियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए और पल-पल की जानकारी हासिल हो रही है। सूत्र ने कहा, 'दाऊद पूरी तरह से अंडरग्राउंड हो गया है। उसे कुछ दिनों से देखा नहीं गया है और यहां तक कि वह अपने करीबी लोगों से भी बात नहीं कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि दाऊद के मुद्दे पर सहयोग आतंकवाद के खिलाफ साझेदारी में दोनों देशों का पहला टेस्ट भी होगा। अमेरिकी डी-कंपनी की फंडिंग के सारे रास्ते बंद करने में अहम भूमिका निभा रहा है। 1992 के मुंबई ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दाऊद का कारोबार संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान समेत कई देशों में फैला है। आशंका जताई जाती है कि नारकोटिक्स की स्मगलिंग से मिले पैसे का इस्तेमाल पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकवाद की गतिविधियों को बढ़ावा देने में लगा रहा है।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn