गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल
18 Sep 2014

 

मुंबई: अमिरेकी फेडरल बैंक के फैसले का बाजार ने जोरदार स्वागत किया है। गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1.81 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। सेंसेक्स 481 अंको उछलकर 27112.21 के पर बंद हुआ । वही निफ्टी 139 अंक उछलकर 8114.75 के पार पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप में जोरदार तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 480.92 (+1.81%) पॉइंट चढ़कर 27,112.21 पॉइंट पर बंद हुआ। निफ्टी में 139.25 (+1.75%) पॉइंट की तेजी रही। निफ्टी 8,114.75 पर बंद हुआ। 
 
निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर हीरो मोटो, एलऐंडटी, डीएलफ, बीपीसीएल, बीएचईएल, डॉ. रेड्डी, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, बाजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा रहे। इन कंपनियों के शेयर में 3 फीसदी से लेकर 6 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई। 

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn