बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद
05 Mar 2014
मुंबई: आज फिर एक शेयर मार्केट निवेशकों के लिए खुशी भरा दिन लेकर आया। आज के दिन का कारोबार ख़त्म होने तक सेंसेक्स और निफ्टी फे से चढ़ने में कामयाब। आज निफ्टी 6300 के ऊपर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 90 अंकों की बढ़त रही।
दिन का कारोबार ख़त्म होने पर सेंसेक्स 67 अंक की मजबूती के साथ 21,277 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 31 अंक उछलकर 6,329 के स्तर पर बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 2.3 फीसदी तक की बढ़त रही जबकि रियल्टी शेयर 2 फीसदी तक चढ़े।
आज बैंकिंग शेयरों में 1.4 फीसदी तक की तेजी रही। वहीं कैपिटल गुड्स शेयरों में भी 1 फीसदी तक की तेजी रही। बैंक ऑफ बड़ौदा निफ्टी का टॉप गेनर रहा। बैंक के शेयरों में 6.4 फीसदी तक की तेजी रही। पीएनबी, डीएलएफ, ग्रासिम और आईडीएफसी के शेयरों में 3 से 4.4 फीसदी तक की तेजी रही। दुसरे तरफ, टाटा पावर निफ्टी का टॉप लूजर रहा। कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। भारती एयरटेल, एचसीएलटेक, केयर्न और गेल के शेयरों में 1 से 2 फीसदी तक की गिरावट रही।
05 Mar 2014