...तो विद्या जितायेंगी इंडिया को ऑस्कर!
06 Mar 2014
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अभिनय के चलते काफी मशहूर हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी विद्या बालन के चाहने वाले मौजूद हैं। अब विद्या को ऐसा लगता है कि, आस्कर जीतना कोई बड़ी बात नहीं है। विद्या ने आस्कर की बावत बोलते हुए कहा कि, आस्कर जीतना तभी संभव है जब उन्हें अच्छे किरदार और अच्छी फिल्में मिलें।
विद्या ने हाल में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के दौरान प्रेस वार्ता में कहा था कि, यदि इसी तरह से अच्छी फिल्में और हटकर किरदार मिलते रहे तो ऑस्कर भी दूर नहीं है। गौरतलब है कि, विद्या बालन ने पिछले कुछ सालों में दि डर्टी पिक्चर, डेढ़ इश्किया, कहानी, पा जैसी फिल्मों के जरिये बॉलीवुड में अपनी पहचान एक बहुत ही सशक्त अभिनेत्री के रुप में बना चुके हैं।
आपको बता दे कि, विद्या बालन पिछले साल कांस फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी भी शामिल हुई थीं और वहां पर साड़ी पहनकर विद्या बालन ने भारत की संस्कृति और सभ्यता से पूरे विश्व को परिचित करा दिया। विद्या बालन हमेशा ही देश को बाहर भी रिप्रेसेंट करती आई हैं और अब विद्या से लोगो उम्मीद कर रहे हैं कि वो ऑस्कर भी भारत लेकर आएं। हालांकि विद्या का कहना है कि उन्हें पद्म श्री मिलेगा इसका भी यकीन नहीं था। लेकिन पद्म श्री उन्हें मिला और अब अगर अच्छी फिल्में मिलती रहीं तो ऑस्कर भी दूर नहीं रह जाएगा।
06 Mar 2014