BREAKING NEWS
'आप' की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राज्यों की इकाई का होगा पुनर्गठन: अरविंद केजरीवाल
चाय पर चर्चा विद 'नमो' हुई स्थगित
01 Feb 2014

 

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की छवि को चमकाने के लिए आज होने वाली चाय पर चर्चा फिलहाल स्थगित कर दी गई है| मोदी चाय से चौपाल अभियान के तहत एक हजार टी स्टॉल पर इंटरनेट और डीटीएच के जरिए लोगों से चर्चा करने वाले थे लेकिन, व्यवस्था के आभाव में इसे स्थगित कर दिया गया है| अब लोगों को चाय पर चर्चा विद नमो के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा|
 
मोदी फॉर पीएम के नारे लगाने वाली बीजेपी ने अब चाय की राजनीति शुरु कर दी है। बचपन में ट्रेन में चाय बेचने के विरोधियों के बयान को ही मोदी हथियार के रुप में अपनाने में जुट गए है। मोदी चाय से चौपाल अभियान के तहत एक हजार टी स्टॉल्स पर इंटरनेटर और डीटीएच के जरिए लोगों से चर्चा करेंगे। चाय पे चर्चा के तहत तीन सौ संसदीय इलाकों में मोदी चाय की इन दुकानों पर आए हजारों लोगों को एक साथ संबोधित करेंगे। दो घंटे तक चलने वाली इस चर्चा में मोदी वेबकैम के जरिए लोगों से उनकी संसदीय इलाकों से जुड़े नीतिगत मुद्दों पर सुझाव भी सुनेंगे। मोदी के इस टी-स्टॉल प्रचार अभियान को लेकर चाय कपंनियां भी काफी उत्साहित है। उनके लिए तो मोदी की ये चाय की चौपाल बेहद फायदेमंद साबित हो रही है।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn