आशुतोष के बाद शाजिया को पूछ्ताछ के लिए ले गई दिल्ली पुलिस
06 Mar 2014
नई दिल्ली: भाजपा के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव की बावत पूछताछ के लिए ‘आप’ नेता आशुतोष के बाद अब शाजिया इल्मी को भी दिल्ली पुलिस संसद मार्ग थाने ले जा रही है। साथ ही शाजिया पर पुलिस ने मामले की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। जहां ‘आप’ नेता आशुतोष को पार्टी के माडल टाउन कार्यालय से पुलिस ले गई तो दूसरी तरफ शाजिया को उनके घर से पुलिस लेकर गई। इस मौके पर मीडिया के समक्ष शाजिया ने सफाई देते हुए कहा कि, पहले पत्थरबाजी भाजपा की तरफ से की गई थी।
शाजिया ने मीडिया के समक्ष सफाई देते हुए कहा कि, वह और पार्टी के समर्थक शांति से अपना विरोध प्रदर्शन कर राहे थे। इसी बीच भाजपा के समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी पहले भाजपाई द्वारा की गई थी। हालांकि, शाजिया ने एक भी बार यह नहीं कहा कि, ‘आप’ समर्थकों ने भी पत्थरबाजी की थी। शाजिया के खिलाफ पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 145, 147, 149, 332, 353, 427 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है।
14 ‘आप’ कार्यकर्ताओं को जमानत:
कल भाजपा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के दौरान जिन 14 ‘आप’ कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था उन्हें जमानत मिल गई है। समस्त 14 ‘आप’ कार्यकर्ताओं को दिल्ली स्थित पटियाला कोर्ट ने जमानत प्रदान की है।
06 Mar 2014