हैप्पी बर्थ-डे: 29 वर्ष की हुई श्रेया घोषाल पंचायत ने लगाई आबरू की कीमत सिर्फ 60 हजार महात्मा गांधी की हत्या में RSS का हाथ नहीं था: आडवाणी पूर्व कांग्रेस सांसद तेजस्विनी ने थामा भाजपा का दामन न्यूयॉर्क: इमारत गिरने से 2 की मौत, 11 लोग घायल जम्‍मू-कश्‍मीर: बर्फीले तूफान से 11 की मौत रामकृपाल को भाजपा नेता ने बताया लालू का घरेलू नौकर ‘आप’ ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारो की पांचवी लिस्ट नरेन्द्र मोदी को मिला वकीलो का साथ अन्ना से मिले भाजपा नेता जनरल वीके सिंह 'महिला से संबंध' बनाने पर RSS सह-सरकार्यवाह की छुट्टी मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया: कुमार विश्वास नक्सली हमला: राज्य सरकार ने की गृहमंत्रालय के अडवाइजरी की अनदेखी IPL कार्यक्रम का एलान, बांग्लादेश में भी होंगे मैच, फाइनल 1 जून को भारत में हाईकोर्ट ने नर्सरी दाखिले के ड्रॉ पर लगाई रोक, अगली सुनवाई 24 मार्च को लापता विमान: लेडीज यात्रियों के साथ मस्ती करता था गायब विमान का पायलट फीस चुकाने के लिए छात्रा बन गई पोर्न स्टार सलमान खुर्शीद पर जगदंबिका पाल के गंभीर आरोप बुधवार को शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 30 अंक चढ़ा सुब्रत रॉय की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
आशुतोष के बाद शाजिया को पूछ्ताछ के लिए ले गई दिल्ली पुलिस
06 Mar 2014

 

नई दिल्ली: भाजपा के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव की बावत पूछताछ के लिए ‘आप’ नेता आशुतोष के बाद अब शाजिया इल्मी को भी दिल्ली पुलिस संसद मार्ग थाने ले जा रही है। साथ ही शाजिया पर पुलिस ने मामले की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। जहां ‘आप’ नेता आशुतोष को पार्टी के माडल टाउन कार्यालय से पुलिस ले गई तो दूसरी तरफ शाजिया को उनके घर से पुलिस लेकर गई। इस मौके पर मीडिया के समक्ष शाजिया ने सफाई देते हुए कहा कि, पहले पत्थरबाजी भाजपा की तरफ से की गई थी।
 
 
शाजिया ने मीडिया के समक्ष सफाई देते हुए कहा कि, वह और पार्टी के समर्थक शांति से अपना विरोध प्रदर्शन कर राहे थे। इसी बीच भाजपा के समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी पहले भाजपाई द्वारा की गई थी। हालांकि, शाजिया ने एक भी बार यह नहीं कहा कि, ‘आप’ समर्थकों ने भी पत्थरबाजी की थी। शाजिया के खिलाफ पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 145, 147, 149, 332, 353, 427 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है।
 
 
14 ‘आप’ कार्यकर्ताओं को जमानत:
 
कल भाजपा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के दौरान जिन 14 ‘आप’ कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था उन्हें जमानत मिल गई है। समस्त 14 ‘आप’ कार्यकर्ताओं को दिल्ली स्थित पटियाला कोर्ट ने जमानत प्रदान की है।   

06 Mar 2014

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn