पत्नी-बच्चों को मारने के बाद जवान ने की खुदकुशी
06 Mar 2014
फ़ैजाबाद/लखनऊ: सेना में तैनात एक फौजी ने अपनी पत्नी से चल रहे विवाद से तंग आकर एक ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि जिसने भी इस घटना को सूना उसकी रूह काँप गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रानोपाली क्षेत्र की है। यहाँ रहने वाले सेना के जवान रमेश सिंह ने अपनी पत्नी से चल रहे विवाद से तंग आकर पहले तो अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चो को मार दाल और फिर खुद को गोली मार ली। जिसके चलतों चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जानकारी घर में ही रहने वाली एक किराएदार निशा नामक लड़की ने आस-पास लोगो को दी। जिसके बाद लोगो ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर जिले के आलाधिकारी भी पहुँच गए। हादसे की प्रत्यक्षदर्शी निशा के अनुसार, रमेश घर में दाखिल हुआ और अपनी पत्नी कुसुम सिंह से झगड़ा किया और फिर उसे अपनी रायफल से गोली मार दी। जिसके बाद बगल के कमरे में बैठी निशा ने डर के मारे दरवाज़ा बंद कर लिया। लेकिन रमेश सिंह ने ज़बरदस्ती जान से मरने कि धमकी देकर निशा से दरवाज़ा खुलवाया। फिर रमेश ने पहले अपनी आठ साल की बेटी और फिर पांच साल के पुत्र रिशु को गोलियो से छलनी कर दिया और फिर खुद को भी गोली मार ली। जिस समय रमेश ने ऐसा किया उस समय निशा दोनों बच्चों को पढ़ा रही थी।
मामले की जानकारी मिलते ही इलाके के लोगो के साथ जिले के आलाधिकारियो ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रमेश सिंह सेना में हवलदार था और चंडीगढ़ में तैनात था। लेकिन रमेश कि अपनी पत्नी कुसुम से नहीं बनती थी और वो अक्सर अपनी पत्नी को पीटता था। हादसे के कुछ देर पहले भी मृतक रमेश ने अपनी पत्नी से फोन पर झगड़ा किया था। बाद में गुस्से में वो अपने घर पंहुचा और घर का दरवाज़ा बंद देख बन्दुक लेकर घर में कूद गया और इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला।
06 Mar 2014