आज होगी 'चाय पर चर्चा' विद 'नमो'
12 Feb 2014
पटना: बीजेपी ने अपने प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का प्रचार करने के लिए 'चाय पे चर्चा' अभियान छेड़ रखा है| इस नई तकनीक के जरिए मोदी आज बिहार के 36 चाय स्टॉलों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से रू-ब-रू होंगे| मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिन चाय की दुकानों का चौपाल के लिए चयन किया गया है उसमें दानापुर के काली स्थान मछुआ टोली के मुन्ना की चाय दुकान भी शामिल है| मोदी के समर्थकों के मुताबिक, आज देश को वैसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो, नीचे से ऊपर उठा हो तभी उसे नीचे के लोगों के दर्द का अहसास होगा|
वहीं, मोदी आज शाम देश के तीन सौ शहरों के एक हजार नमो टी स्टॉल पर समर्थकों और जनता से रुबरु होंगे| गांधीनगर की नमो टी स्टॉल से मोदी गुड गवर्नेस और लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर चर्चा करेंगे| गुजरात में अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा समेत 22 शहरों की 61 नमो टी स्टॉल भी इसमें शामिल हैं| चाय पर चर्चा का सीधा प्रसारण डीटीएच के स्पेशल चैनल पर किया जाएगा| मोबाइल, फोन और इंटरनेट के जरिए पूछे गए सवालों को बीजेपी एकत्र करेगी और, इन सवालों का जवाब नरेन्द्र मोदी देने की कोशिश करेंगे|
इतना ही नहीं, जो लोग किसी वजह से चाय पर चर्चा का लाइव टेलीकास्ट नहीं देख पाएंगे उनके लिए लिए भी एक खास प्रबंध किया गया है| लोग अपने फोन पर ही चाय पर चर्चा सुन सकते हैं| उन्हें इसके लिए 7878782014 पर कॉल करनी होगी और, अपने एरिये का पिन कोड नंबर देना होगा| पिन कोड के जरिए उस एरिया में हो रही चाय पर चर्चा का लाइव फोन पर सुना जा सकता है|