एशिया कप फाइनल: श्रीलंका ने पाक को हराया, 5वीं बार ख़िताब पर कब्ज़ा कांग्रेस ने जारी की लोस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट ठाकरे परिवार में जंग, शिवसेना से खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी मनसे! देश के भविष्य स्कूल में पढ़ने की जगह कर रहें हैं मजदूरी शिक्षित महिला से दो पीढ़ी को फायदा: नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-आरएलडी के बीच 8 सीटों पर समझौता मोदी के लिए वीजा नियमों में बदलाव नहीं: अमेरिका वाराणसी सीट को लेकर राजनाथ और जोशी में तीखी बहस लॉ स्टूडेंट की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्त में एयर इंडिगो का विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित बिहार में कांग्रेस के 10 लोकसभा उम्मीदवार घोषित छत्तीसगढ़: अदभुत बच्ची का जन्म, कोई बता रहा है एलियन तो कोई देवी BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 52 उम्मीदवारों के नाम का एलान AAP के कार्यकर्ता ने ही योगेन्द्र यादव के चेहरे पर पोती स्याही 'मेट्रो मैन' ई.श्रीधरन ने भी की मोदी की तारीफ कुमार विश्वास के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज चुनाव आयोग ने गोवा में लोस चुनाव की तारीख बदली मैं नहीं, मेरे चाचा नौटंकी कर रहे हैं- मीसा भारती RJD नेता रामकृपाल ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा BJP केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, दिल्ली पहुंचे मोदी
ऐसा गैंग जो हथियारों के दम पर करता था रेप, और फिर....!
05 Mar 2014

 

गाजियाबाद: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे क्षेत्र गाजियाबाद के विजयनगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे अपराधिक गैंग का खुलसा किया है जो पहले हथियार के बल दुष्कर्म किया करता था फिर एमएमएस बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करता था। इतना ही नहीं उसके बाद वह महिलाओं से पैसे भी मांगते थे यदि वो पैसे देने से मन करती थी तो उनके एमएमएस को इन्टरनेट आदि पर डालने की धमकी दिया करते थे।

 

फिलहाल गैंग के सभी सदस्य पुलिस गिरफ्त में हैं। सबसे बड़ी शर्म की बात इस प्रकरण में यह रही कि, गिरोह के सदस्य अपने आपको मीडियाकर्मी बताते थे। पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईकार्ड और कैमरा भी बरामद किया है। ये लोग महिला की अश्लील फोटो खींचकर उससे एक लाख रूपये की रंगदारी मांग रहे थे।

 

पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्यों की पहचान विकास, इंदर, शत्रुघन और नौशाद के रूप में हुई है। पीड़िता विजय नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पीडिता के अनुसार इन लोगों ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और एमएमएस बनाया। जिसके बाद पीडिता ने मामले की शिकायत 14 फरवरी विजयनगर थाने में दर्ज कराई। महिला के मुताबिक चार युवक उसके घर में घुसे और तमंचे और चाकू की नोंक पर उसके साथ बलात्कार किया और  उसके अश्लील फोटो खींच लिए। महिला का आरोप था कि, तबसे लगातार वो युवक उससे एक लाख रूपये की मांग कर रहे थे।

 

दुष्कर्म कर अश्लील तस्वीर बनाने के बाद युवको ने महिला को ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया। महिला ने लोक लाज के डर से इन अपराधियों को दस हजार रुपए भी दे दिए। लेकिन इसके बावजूद अपराधीगण महिला से लगातार पैसा मांगते रहे। इन लोगों ने पहले फोन पर रूपयों की मांग की मगर जब महिला ने कोई रेस्पांस नहीं दिया तो ये उसके घर पहुंचने लगे और अश्लील फोटो इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर रूपयों की मांग करने लगे। परेशान होकर महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी। जिसमे उक्त आसामजिक तत्व पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्त में आए आरोपी अपने आप को पत्रकार बताता था इसके पास से पुलिस को कई न्यूज़ पेपर और न्यूज़ चैनल के आई कार्ड भी मिले हैं। पुलिस ने इन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन, गिरोह के कुछ सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं। उनके पकड़े जाने के बाद ही पत्रकारिता जैसे साफ़ पेशे को बदनाम करने वाला यह पूरा गिरोह सलाखों के पीछे होगा। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर इनसे यह जानने की कोशिस कर रही है कि, अब तक इन लोगों ने कितनी महिलाओं और युवतियों को अपना शिकार बनाया है।

05 Mar 2014

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn