यौनशोषण के आरोपों में घिरे जस्टिस गांगुली का इस्तीफा लोकसभा चुनाव में पूरे देश में दम भरेगी ‘आप’ मोदी, अमित शाह पर केस दर्ज कराने थाने पंहुचे प्रदीप शर्मा रेप के आरोपी आसाराम ने फिर मांगी अपने लिए विशेष सुविधाएं सिर्फ न्याय विभाग से जानकारी मांगी थी: अखिलेश यादव भूषण के बयान पर 'आप' की सफाई केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग जासूसी कांड: नरेन्द्र मोदी-अमित शाह के खिलाफ नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी महिला का शव मिलने से क्षेत्र में फ़ैली सनसनी शोकसभा के दौरान मची भगदड़, 6 बच्चों समेत 14 मौत ‘आप’ से शिवसेना को कोई खतरा नहीं: उद्धव ठाकरे टल गया हादसा, एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग चोरों ने उड़ाए 15 लाख के कीमती चीजें छात्रा ने शादी से मना किया तो कर दी हत्या! प्रशांत भूषण के बयान से सहमत नहीं केजरीवाल बांग्लादेश चुनाव: 3 चौथाई बहुमत के करीब आवामी लीग डॉ.हर्षवर्धन की दो टूक, क्या हुआ 'आप' का वादा? 'आप' का खौफ! अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा कैग कर सकेगी निजी दूरसंचार कंपनियों का ऑडिट: हाईकोर्ट
टैटू से सुलझेगी मौत की गुत्थी!

 

मुंबई: मुंबई में शुक्रवार सुबह दादर बीच पर मिले 35 साल के शख्स के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है| रिपोर्ट में युवक के सिर पर गहरे घाव और हाथ में मल्टिपल फ्रैक्चर को मौत की वजह बताया गया है| पुलिस के मुताबिक 35 घंटे से भी ज्यादा समंदर में पड़े रहने के कारण शव खराब हो चुका है| जिसके चलते मृतक की पहचान मुश्किल हो गई है लेकिन, शव पर कई तरह के टैटू बने होने से पुलिस को उम्मीद है कि, मृतक की शिनाख्त कर ली जाएगी| पुलिस टैटू आर्टिस्ट की मदद से ये पता लगाने में जुट गई है कि, किन लोगों ने अब तक इस तरह के टैटू बनवाए हैं और कौन लोग इस तरह के टैटू बनाते हैं| पुलिस ने मामले की जांच के लिए कुल पांच टीमें बनाई हैं साथ ही मुंबई के पुलिस स्टेशनों से लापता लोगों की रिपोर्ट्स को भी खंगाला जा रहा है|

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn