टैटू से सुलझेगी मौत की गुत्थी!
मुंबई: मुंबई में शुक्रवार सुबह दादर बीच पर मिले 35 साल के शख्स के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है| रिपोर्ट में युवक के सिर पर गहरे घाव और हाथ में मल्टिपल फ्रैक्चर को मौत की वजह बताया गया है| पुलिस के मुताबिक 35 घंटे से भी ज्यादा समंदर में पड़े रहने के कारण शव खराब हो चुका है| जिसके चलते मृतक की पहचान मुश्किल हो गई है लेकिन, शव पर कई तरह के टैटू बने होने से पुलिस को उम्मीद है कि, मृतक की शिनाख्त कर ली जाएगी| पुलिस टैटू आर्टिस्ट की मदद से ये पता लगाने में जुट गई है कि, किन लोगों ने अब तक इस तरह के टैटू बनवाए हैं और कौन लोग इस तरह के टैटू बनाते हैं| पुलिस ने मामले की जांच के लिए कुल पांच टीमें बनाई हैं साथ ही मुंबई के पुलिस स्टेशनों से लापता लोगों की रिपोर्ट्स को भी खंगाला जा रहा है|