महिला ट्रेनी डॉक्टर की मौत पर सवाल
मंबई: मंबई में महिला ट्रेनी डॉक्टर की मौत पर सवाल खड़े हो गए हैं| तीन महीने पहले हैदराबाद से अपनी मेडिकल की पढ़ाई करने मुंबई आई 27 साल की दिव्या की लाश संदिग्ध हालत में शुक्रवार सुबह जसलोक अस्पताल में उसके कमरे में मिली थी| एक तरफ जहां मृतक के परिजन मौत को साज़िश बता रहे हैं वहीं, अस्पताल प्रशासन इसे खुदकुशी का मामला बता रहा है| फिलहाल पुलिस ने एक्सिङेंटल ङेथ का मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है| पुलिस का कहना है कि, रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि, दिव्या की मौत आखिर किस वजह से हुई है?