हरियाणा: बीजेपी नेता का बेशर्म बयान, 'बिहार की लड़कियों से कराएंगे कुंवारों की शादी'
06 Jul 2014

 

गुड़गांव: लगता है पीएम मोदी की नसीहत का बीजेपी नेताओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा है| केन्द्र में सरकार बनने के बीजेपी नेताओं के कई विवादित बयान सामने आ रहे हैं| मुंबई में बीजेपी नेता आशीष सलारे के 5 रुपए में भरपेट खाना मिलने के बयान पर उठा सियासी उफान अभी थमा भी नहीं था कि, एक और बीजेपी नेता ने शर्मनाक बयान दे डाला है। पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी और बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने ऐसा बयान दे डाला है, जिसकी देश भर में निंदा हो रही है। धनखड़ ने एक बयान में कहा कि, अगर बीजेपी की सरकार हरियाणा में आती है, तो हरियाणा के कुंवारे लड़कों की शादी बिहार की लड़कियों से कराएंगे। धनखड़ यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, बिहार में सुशील मोदी मेरा यार है मैं ढंग से कुंवारों की शादियां करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि, हरियाणा में कोई कुंवारा नहीं रहेगा।
 
गौरतलब है कि, हरियाणा में सेक्स रेशियो देश में सबसे कम है और यहां बड़ी संख्या में लड़के कुंवारे रह जाते हैं। 2011 की जनगनणा के मुताबिक, हरियाणा में 1000 पुरुषों के मुकाबले 879 महिलाएं हैं। गौरतलब है कि, मोदी ने अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' की अहम जिम्मेदारी धनखड़ को सौंपी थी। धनखड़ के इस बयान की कई संस्थाओं और राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है। सामाजिक संस्थाओं ने धनखड़ को 24 घंटे के अंदर अपने बयान पर माफी मांगने का अल्टिमेटम भी दिया है।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn