मुंबई में धमाके करके बहुत संतुष्टि मिली: यासीन भटकल
05 Jul 2014

 

नई दिल्ली : इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल ने कहा है कि मुंबई में धमाके करके उसे बहुत संतुष्टि मिली। भटकल ने पुलिस को दिए इकबालिया बयान में कहा कि उसे मुंबई में धमाके करने का कोई अफसोस नहीं है बल्कि उसे तो बहुत संतोष मिला। उसने भारत में धमाके किये गर्व है| उसे मुंबई में 2011 में किये गये तीन धमाकों के सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया है|
 
यासीन भटकल ने डीसीपी रैंक के अफसर के सामने दिए अपने बयान में कहा कि मुंबई में धमाके करके उसने कोई अपराध नहीं किया। भटकल के साथी असादुल्ला अख्तर ने भी यही बयान दिया है कि उसे धमाकों का कोई अफसोस नहीं है। वही डिप्टी पुलिस कमिश्नर किशोर जाधव ने भटकल से जब पूछा कि वह इकबालिया बयान क्यों देना चाहता है, तो उसने बिना किसी अपसोस के बोलते कहा कि जो भी धमाके उसने किये उसे उसका कोई अफसोस नहीं है, इसलिये वह इकबालिया बयान देना चाहता है. भटकल ने पुलिस से यह भी कहा कि उसे नहीं लगता कि धमाकों को अंजाम देकर उसने कोई जुर्म किया है.

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn