गुरुवार को मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 252 अंक टूटा
मुंबई: नए साल का आज दूसरा दिन है ऐसे में शेयर मार्केट में उतार-चढाव देखने को मिला| साल के पहले दिन जहां बाजार में सुस्ती देखने को मिली वहीं आज शुरूआती दौर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 21,331 के स्तर तक पहुंचा इसके साथ ही वहीं निफ्टी ने 6,358 का ऊपरी आंकड़ा छूआ| लेकिन गुजरते वक्त के साथ बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली सेंसेक्स 252 अंक की गिरावट के साथ 20,888 पर जबकि निफ्टी 80.5 अंक गिरकर 6,221 पर बंद हुआ। बिजनेस के दौरान रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और आईटी के शेयरों में गिरवाट आई| पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्स 21,331 तक पहुंचा और निफ्टी 6358 के स्तर तक पहुंच गया| HDFC, जयप्रकाश एसोसिएट्स, PNB, TATA पावर, BHEL, कोल इंडिया, एलएंडटी और भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 4.75-2.8 फीसदी की गिरावट आई| जबकि, पावर ग्रिड, TCS, इन्फोसिस, सन फार्मा और मारुति सुजुकी के शेयर 2.4-0.25 फीसदी तक बढ़े|