BJP की 'नमो चाय' को चुनाव आयोग ने माना रिश्वत 'नमो-नमो' करना स्वयंसेवकों का काम नहीं- भागवत लोकसभा चुनाव 2014: बिहार में दलबदल का सिलसिला जारी शिवसेना की बैठक में MNS-BJP की नज़दीकियों होगी पर चर्चा 14 वर्ष का स्टूडेंट, 24 की टीचर, छोटी सी लव स्टोरी और अब...! गरीबी से मजबूर मां ने पैदा होते ही दूसरों को दे दिए जुड़वा बच्चे भाजपा सिर्फ अमीरों की सरकार है: राहुल गांधी अधिवक्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्त से बाहर बंधक बनाकर नाबालिग से गैंगरेप, आरोपी गिरफ्त से बाहर विराट बने नंबर 1 बल्लेबाज, जडेजा चमके, धोनी नंबर 6 पर कोयला घोटाला मामले को लेकर SC सख्त गावस्कर बोले- ‘इन जनाब’ को टीम इण्डिया से अलग करो तभी जीतेंगे सोमवार को सेंसेक्स 21935 पर बंद, निफ्टी 10.5 अंक चढ़ी गूगल पर लगेगा 30 हजार करोड़ का जुर्माना!
चुनावी तोहफा...! पीएफ पर मिलेगा 8.75% ब्याज
06 Mar 2014

 

नई दिल्ली: करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने 2013-14 के लिए पीएफ पर 8.75% ब्याज देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पांच करोड़ से भी ज्यादा सदस्य लाभान्वित होंगे।
 
एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के लिए ईपीएफओ के सदस्यों को 8.75% ब्याज देने के निर्णय को वित्त मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) ने गत 13 जनवरी को इस आशय का निर्णय लिया था।
 
 
आपको बता दे कि, पिछले वित्त वर्ष (2012-13) में पीएफ पर 8.5% ब्याज ही दिया गया था। इसका मतलब यही हुआ कि कर्मचारियों को चालू वित्त वर्ष में पीएफ पर ज्यादा ब्याज की सौगात मिली है। अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने पीएफ पर ज्यादा ब्याज देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

06 Mar 2014

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn