एसपी नेता को सरेआम गोलियों से भूना, यूपी में कहां है कानून राज?
कानपुर: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, जिस समाजवादी पार्टी की सूबे में सरकार है उसी पार्टी के नेता यहां सुरक्षित नहीं हैं, तो एक आदमी की क्या बिसात| कानपुर में एक एसपी नेता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है| बेखौफ़ बदमाशों ने वारदात को सरेआम एक चौराहे पर अंजाम दिया| बताया जा रहा है कि, समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता राजीव मिश्रा पर पांच बदमाशों ने उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जब वो कानपुर के जूही चौराहे पर थे|
गोली लगने से राजीव की मौके पर ही मौत हो गई| सरेआम इस वारदात के बाद स्थानीय पुलिस भी सवालों के घेरे में है क्योंकि, जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया वहां से पुलिस चौकी कुछ कदम की दूरी पर ही है| ऐसे में इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है| फिलहाल पुलिस बदमाशों को तलाशने में लगी है|