कोलगेट मामला: CBI को मिलीं सभी गायब फाइलें- सूत्र ये क्या कह गए सीएम हेमंत सोरेन? कचरे में मिला नवजात का शव, सवालों में अस्पताल प्रशासन सीएम ने गिराई गाज, जल बोर्ड के 800 कर्मचारियों का तबादला यौनशोषण के आरोपों में घिरे जस्टिस गांगुली का इस्तीफा लोकसभा चुनाव में पूरे देश में दम भरेगी ‘आप’ मोदी, अमित शाह पर केस दर्ज कराने थाने पंहुचे प्रदीप शर्मा भ्रष्टाचार के विरोध में निकाली कांग्रेस की बारात
एसपी नेता को सरेआम गोलियों से भूना, यूपी में कहां है कानून राज?

 

कानपुर: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, जिस समाजवादी पार्टी की सूबे में सरकार है उसी पार्टी के नेता यहां सुरक्षित नहीं हैं, तो एक आदमी की क्या बिसात| कानपुर में एक एसपी नेता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है| बेखौफ़ बदमाशों ने वारदात को सरेआम एक चौराहे पर अंजाम दिया| बताया जा रहा है कि, समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता राजीव मिश्रा पर पांच बदमाशों ने उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जब वो कानपुर के जूही चौराहे पर थे|

 

गोली लगने से राजीव की मौके पर ही मौत हो गई| सरेआम इस वारदात के बाद स्थानीय पुलिस भी सवालों के घेरे में है क्योंकि, जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया वहां से पुलिस चौकी कुछ कदम की दूरी पर ही है| ऐसे में इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है| फिलहाल पुलिस बदमाशों को तलाशने में लगी है|

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn