बीजेपी के वरिष्ठ नेता ईश्वरदास रोहाणी का निधन सांसद धनंजय सिंह की पत्नी पर नौकरानी की हत्या का केस दर्ज ईडन गार्डन्स में सचिन का होगा शानदार स्वागत महात्मा गांधी का चर्खा होगा नीलाम चेन्नई बंदरगाह पर डटा गाइडेड मिसाइलों से लैट अमेरिकी युद्धक पोत दिल्ली में तेज़ रफ्तार का कहर सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा गया 'मंगलयान' सोनिया लगाएंगी उम्मीदवारों पर अपनी मुहर दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में बीजेपी वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश छेड़छाड़ के आरोप में दो फौजियों को गिरफ्तार किया अभिनेता गोविन्दा अब करेंगे फिल्म का निर्माण मुजफ्फरनगर में शरणार्थी शिविर में पीड़ित से गैंगरेप दिवाली की रौनक अपने परवान पर है दो दिन के दौरे पर नरेन्द्र मोदी बिहार आए और चले भी गए बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को झटका
दिवाली की रौनक अपने परवान पर है

 

दिवाली की रौनक अपने परवान पर है | दिवाली को आप अपने घर को कैसे सुंदर बना सकते हैं | ये सबसे ज़रुरी है | ऐसे में हम छोटी-छोटी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है फिर चाहेन वो घर की सजावट हो और फिर पूजा के लिए ज़रूरी समान की | या फिर मिठाई की ये ऐसी चीज़ें हैं | जो दिवाली को और खास बना सकती हैं | कैसे, ये बता रही हैं जिया न्यूज़ संवाददाता पल्लवी चौहान | 
 
दिवाली जैसे त्योहार पर हर कोई खूबसूरत और फैशनेबल दिखना चाहता है |  अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज़ हैं कि आप इस दिवाली क्या पहनें जो आपको कुछ अलग लुक दे तो चलिये हमारे साथ मार्केट की वैराइटीज के बीच अपनी परेशानी का सॉल्यूशन ढूंढने  | 
 
अब चलते हैं रतलाम | जहां के महालक्ष्मी मंदिर से आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी | दिवाली में मां लक्ष्मी के पूजन का विशेष महत्व होता है | लेकिन रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में तो मां के श्रृंगार को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं | आखिर क्या है खास मां के श्रृंगार में. खुद ही देखिए | 

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn