दो दिन के दौरे पर नरेन्द्र मोदी बिहार आए और चले भी गए
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज पटना धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों से मिल रहे हैं | मोदी कल रात पुणे से पटना पहुंचे | आज वो पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं |
इस दौरान यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं | आज मोदी सबसे पहले हेलीकॉप्टर से गौरीचक में ब्लास्ट में मारे गए राजनारायण के घर पहुंचे | हालांकि मौसम की खराबी की वजह से उन्हें यहां पहुंचने में देरी हुई | इस दौरान मोदी ने राजनारायण के परिजनों को सात्वना देते हुए श्रद्धांजलि दी |
मोदी ने परिवारवालों को 5 लाख रुपये का चेक भी दिया | इसके बाद मोदी कैमूर के लिए रवाना हो गए | इसके अलावा मोदी बेगूसराय, गोपालगंज, सुपौल और नालंदा में मारे गए लोगों के घर जाएंगे|
मोदी को इस बार राज्य सरकार ने सरकारी मेहमान का दर्जा दिया है |
ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं | मोदी के इस सांत्वना दौरे में सुरक्षा की कोई चूक ना हो इसके लिए भारी पैमाने पर सुरक्षा प्रदान की गई है | बताया जा रहा है कि उनकी सुरक्षा एसपीजी जैसी होगी | लेकिन मोदी खुद अपनी सुरक्षा के लिए गुजरात से एक हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लेकर आए हैं।