BJP की 'नमो चाय' को चुनाव आयोग ने माना रिश्वत 'नमो-नमो' करना स्वयंसेवकों का काम नहीं- भागवत लोकसभा चुनाव 2014: बिहार में दलबदल का सिलसिला जारी शिवसेना की बैठक में MNS-BJP की नज़दीकियों होगी पर चर्चा 14 वर्ष का स्टूडेंट, 24 की टीचर, छोटी सी लव स्टोरी और अब...! गरीबी से मजबूर मां ने पैदा होते ही दूसरों को दे दिए जुड़वा बच्चे भाजपा सिर्फ अमीरों की सरकार है: राहुल गांधी अधिवक्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्त से बाहर बंधक बनाकर नाबालिग से गैंगरेप, आरोपी गिरफ्त से बाहर विराट बने नंबर 1 बल्लेबाज, जडेजा चमके, धोनी नंबर 6 पर कोयला घोटाला मामले को लेकर SC सख्त गावस्कर बोले- ‘इन जनाब’ को टीम इण्डिया से अलग करो तभी जीतेंगे सोमवार को सेंसेक्स 21935 पर बंद, निफ्टी 10.5 अंक चढ़ी गूगल पर लगेगा 30 हजार करोड़ का जुर्माना!
मैं पीएम बनूं या नहीं ये सब बेमानी बाते हैं: राहुल गांधी
05 Mar 2014

 

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों महाराष्ट्र दौरे पर हैं। अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के दौरान राहुल गांधी ने आज कहा कि, वह प्रधानमंत्री बने या नहीं, यह सब बातें बेमानी है लेकिन मुद्दे की बात यह है कि महिलाओं और युवकों समेत सभी भारतीय महसूस करते हैं कि यह उनका देश है। यह बातें राहुल ने आज यहां एक इंजीनियरिंग कालेज में आदिवासी युवकों के साथ बातचीत करने के दौरान कही।
 
दरअसल, एक युवक ने आज उन्हें प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं देने लगा जिसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि, 'मेरा प्रधानमंत्री बनना या नहीं बनना कोई मायने नहीं रखता. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि यहां देश में जो भी हैं, खासतौर से महिलाएं और युवक महसूस करें कि यह उनका अपना देश है।' युवकों का राजनीति की मुख्य धारा में आने का आह्वान करते हुए राहुल ने कहा कि, एक भी युवक ऐसा नहीं होना चाहिए जो कहता हो कि वह अपने देश में डरा हुआ है। राहुल गांधी ने कहा, 'मैं अगले दस सालों में आपके बीच से विधायक, पार्षद और सांसद और यहां तक कि प्रधानमंत्री भी, देखना चाहता हूं।'
 
राहुल ने इस दौरान राष्ट्रपति महात्मा गांधी और हिटलर को उदाहरण के तौर पर युवाओं के सामने प्रस्तुत किया। महात्मा गांधी और हिटलर की तुलना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जर्मन तानाशाह चिल्लाता था क्योंकि उसमें विश्वास का अभाव था। लेकिन क्या गांधीजी कभी चिल्लाए? क्योंकि उनमें विश्वास था। महात्मा गांधी की तरह, बोलते समय विनम्रता बेहद आत्मविश्वास का प्रतीक है. विश्वास आक्रोश के रूप में नहीं दिखना चाहिए।
 
राहुल ने कहा कि, 'किसी भी बात को आक्रामक रूप से कहने की जरूरत नहीं है. आप इसे प्यार से भी कह सकते हैं। बहुत लोग आपके साथ होंगे। राहुल गांधी ने कहा, 'यदि कोई भी, चाहे वह राहुल गांधी हो या पृथ्वीराज चव्हाण, यह कहता है कि वह आपसे अधिक जानता है तो वह झूठ बोल रहा है। साथ ही राहुल ने कहा कि, 'मेरी आपसे अपील है कि, विशेषकर आदिवासी युवकों से कि राजनीति की मुख्यधारा में आएं। देश के युवकों के लिए मेरा संदेश है कि यहां के युवाओं में जो प्रतिभा और क्षमताएं हैं वे कहीं और नहीं हैं।

05 Mar 2014

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn