एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अमेरिका में सम्मानित
05 Mar 2014
वाशिंगटन: तेजाब हमले की पीड़िता और ऐसे हमलों के खिलाफ आंदोलन की अगुवा लक्ष्मी को अमेरिका में प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने इस पुरस्कार के लिए चुनी गई दस महिलाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर मिशेल ओबामा ने कहा कि, यह सभी विजेताएं पूरे विश्व की महिलाओं के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं।
मिशेल ओबामा ने विदेश विभाग में आयोजित समारोह कार्यक्रम के दौरान कहा कि, जब हम बदलाव के लिए इन महिलाओं को अपनी आवाज उठाते हुए, अपना पैर बढ़ाते हुए और दूसरों को सशक्त करते हुए देखते हैं तो हमें यह अहसास करने की जरूरत है कि हममें से हरेक के पास वही ताकत और वही जिम्मेदारी है। सम्मान ग्रहण करने के बाद लक्ष्मी ने इस कार्यक्रम में अपनी रचित एक कविता भी पड़कर सुनाई।
आपको बता दे कि, लक्ष्मी जब करीब 16 वर्ष की थी तो उसके ही एक परिचित ने उसके चेहरे पर तेज़ाब फेंक दिया था। लक्ष्मी के साथ ऐसी घटना उस समय घटित हुई थी जब वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के व्यस्त इलाका माने जाने वाले खान मार्केट में बस स्टाप पर बस का इंतजार कर रही थी। गौरतलब है कि, पिछले वर्ष यह पुरस्कार दिसंबर 2012 में दिल्ली की चलती बस में सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई निर्भया को दिया गया था।
05 Mar 2014