जापान में ज्वालामुखी विस्फोट, 30 मरे
            
              29 Sep 2014
            
             
            
            नई दिल्ली: जापान में शनिवार को माउंट ओंटेक ज्वालामुखी के अचानक सक्रिय हो जाने की घटना के बाद से अब तक 30 लोगों के मौत की आशंका है। ज्वालामुखी विस्फोट के बाद आस पास के लोगों और यात्रियों को सांस संबंधी शिकायत होने लगी। खबरों के मुताबिक, बचाव दल के लोगों को कई जगहों पर 30 से ज्यादा लोग बेहोशी की हालत में मिले। इमनें से कई लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं और कई लोगों के दिल की धड़कनें बंद थी। इनमें से सभी के मौत की आशंका है। हालांकि जापान में डॉक्टरी जांच पूरी होने के बाद ही लोगों के मौत की पुष्टि की जाती है। गौरतलब है कि माउंट ओंटेक को टूरिस्ट हब माना जाता है। शनिवार की दोपहर माउंट ओंटेक ज्वालामुखी अचानक से सक्रिय हो गया और उससे राख और चट्टानें बाहर निकलने लगी। उस समय ज्वालामुखी की ढलान पर 250 से ज्यादा लोग फंसे हुए थे लेकिन अधिकतर को बचाव अभियान के लोगों ने बचा लिया। उल्लेखनीय है कि जापान में ज्वालामुखी विस्फोट से संबंधित चेतावनी दी जाती है पर इस बार ऐसा नहीं किया गया।