भारतीय-चीनी सैनिक अपने क्षेत्रों में लौटे
01 Oct 2014

 

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख के चुमार और देमचोक इलाके से भारत और चीन के सैनिक अपने - अपने पुराने स्थानों पर लौट गए हैं। यहां विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्पांगुर गैप में सैन्य कमांडरों की बैठक के बाद दोनों देशों के सैनिक एक सितम्बर को अपने पुराने स्थान पर लौटने का निर्देश दिया गया। इस तरह चुमार और देमचोक में सैनिकों के आमने - सामने की स्थिति अब समाप्त हो गई है। दोनों पक्ष इस बात पर भी तैयार हुए हैं कि भारत-चीन सीमा मामलों पर सलाह और तालमेल के लिए गठित वर्किंग मैकेनिज्म की अगली बैठक 16-17 अक्टूबर को होगी, जिसमें दोनों पक्ष सीमांत इलाकों में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के मसलों पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि चुमार इलाके में चीनी सेना को भारतीय इलाके में सड़क बनाने से भारतीय सेना ने जब रोका तब चीनी सैनिक वहां जमा हो गए जब कि देमचोक इलाके में एक छोटी नहर बनाने के काम पर चीनी सेना द्वारा आपत्ति किए जाने के बाद चीन की ओर से वहां चरवाहों को भेज दिया गया था। गौरतलब है कि ये पहली बार था कि चीन ने ये स्वीकार किया था कि उसके और भारत के बीच सीमा विवाद है। चीन का कहना था कि दोनों ही देशों के बीच चूंकि बॉर्डर लाइन साफ नहीं है इसलिए ये स्थिति उत्पन्न होती रहती है। 

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn