‘आप’ के कई विधायकों ने खोला पार्टी के खिलाफ मोर्चा
नई दिल्ली: ‘आप’ की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अभी तक लक्ष्मीनगर से ‘आप’ विधायक विनोद कुमार बिन्नी ही ‘आप’ के खिलाफ बगावत छेड़े हुए थे। अब इसी लिस्ट में दो और विधायक शामिल हो गएँ हैं। यह दोनों ही विधायक उत्तरी दिल्ली के हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहें है कि, इन दोनों विधायकों में राजेश गर्ग जो कि, ‘आप’ के रोहिणी से विधायक हैं। अब राजेश भी बगावती तेवर अपना चुके हैं। इसके अलावा एक अन्य विधायक भी हैं। हालांकि, दूसरे विधायक का नाम सामने नहीं आ सका है।
वहीँ, यदि बात विनोद कुमार बिन्नी की करें तो उन्होंने इसलिए पार्टी से बगावती सुर छेड़े हैं क्योंकि, उन्होंने क्षेत्र की जनता से बिजली-पानी बिल कम करने का वादा किया था। लेकिन, वह पूरा नहीं हो सका है। बिन्नी की माने तो जनता उनसे आकर पूछती है कि, उनके वादे का क्या हुआ? वही, हाल में भाजपा से ‘आप’ में आई टीना शर्मा ने भी ‘आप’ के खिलाफ बगावत छेड़ दिया है। टीना का कहना है कि, सत्ता में आने से पहले केजरीवाल ने दुष्कर्म की घटनाओं पर जंग छेड़ा लेकिन, आज जब विदेशी महिला से दुष्कर्म हुआ तो आप चुपचाप है। टीना का यह भी कहना है कि, ‘आप’ चुनावी वादे को भूल कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी है।