टीएमसी सांसद सोमेन ने दिया इस्तीफा, थामेंगे कांग्रेस का दामन
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस को झटका लगा है। दरअसल, आज पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा से सांसद सोमेन मित्रा ने टीएमसी का साथ छोड़ दिया है। अब वह कांग्रेस का दामन थामेंगे। आज उन्होंने अपना लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मिलने के बाद मित्रा ने कहा, 'मैंने माननीय लोकसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है।'
इस्तीफ़ा देने के बाद मित्रा टीएमसी के खिलाफ जमकर बोले। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि, वह अपनी मूल पार्टी (कांग्रेस) में लौट जाएंगे। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी से किसी भी गठजोड़ का भी विरोध किया। जब मित्रा से पूछा गया कि क्या उनकी विधायक पत्नी शिखा मित्रा भी इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होंगी, उन्होंने कहा, 'मैं अकेले कांग्रेस में शामिल होऊंगा और अपने साथ किसी को नहीं ले जाऊंगा। यह व्यक्ति के निजी निर्णय पर निर्भर करेगा।'
मित्रा के द्वारा इस्तीफ़ा दिए जाने के बाद कांग्रेस ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि, उन्हें पश्चिम बंगाल से लोकसभा के लिए टिकट देने पर भी विचार किया जा सकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, 'सांसद पद से सोमेन मित्र के इस्तीफे का हम स्वागत करते हैं। वहीँ दूसरी तरफ टीएमसी नेता कल्याण बंदोपाध्याय का कहना है कि, सोमेन मित्रा के इस्तीफे से पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।