‘आप’ के एक और नेता ने अपनाएं बगावती तेवर
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार यानि आम आदमी पार्टी की समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। कभी विपक्ष उनके ऊपर हमलावर हो रहा है तो कभी उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस। लेकिन, अब ‘आप’ के घर में ही फूट पड़नी शुरू हो गई है। एक तरफ लक्ष्मीनगर से ‘आप’ विधायक पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपना चुके हैं। तो दूसरी तरफ टीना शर्मा ने भी बगावती तेवर अपना लिए हैं।
टीना शर्मा ने मीडिया से बात-चीत में जानकारी दी कि, लोकसभा चुनाव में शाजिया इल्मी, आशुतोष, संजय सिंह, दिलीप पांडे, गोपाल राय समेत पांच उम्मीदवार पहले से ‘आप’ के द्वारा तय किये जा चुके हैं। टीना ने कहा कि, जब पहले से ही कुछ उम्मीदवार तय किये जा चुके है तो उनके संसदीय क्षेत्र से और लोगों के फार्म क्यों भरवाए जा रहें हैं। टीना ने कहा कि, ऐसा करके ‘आप’ अपने नेताओं और सहयोगियों को गुमराह कर रही है।
टीना ने आगे बोलते हुए कहा कि, मैं ‘आप’ नेता योगेंद्र यादव के चलते पार्टी में आई थी और उनका बहुत सम्मान करती हूं। टीना ने कहा कि, मैं महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर काम करती हूं, लेकिन पार्टी ने अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। इसके अलावा बिजली, पानी समेत कई वादों पर दिल्ली की जनता सवाल पूछ रही है। आपको बता दें कि, टीना शर्मा ने अभी हाल में ही भाजपा का साथ छोड़ ‘आप’ का दामन थामा था।