सचिन का रिकार्ड तोड़ने से चूके ग्रीम स्मिथ
05 Mar 2014
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ कल जब न्यूलैंड्स में आखिरी बार टेस्ट पारी खेलने के लिये क्रीज पर उतरे तो उनके पास क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के चौथी पारी के सर्वाधिक रन के रिकार्ड को तोड़ने का अवसर था लेकिन वह मात्र 15 रन से यह रिकार्ड अपने नाम करने से चूक गये।
इससे पहले स्मिथ ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। दक्षिण अफ्रीका मैच के चौथे दिन कल जब 511 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिये उतरा तो सभी की निगाह स्मिथ पर टिकी हुई थी क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी आखिरी पारी थी। स्मिथ को तब चौथी पारी में सर्वाधिक रन के तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने के लिये 18 रन चाहिए थे लेकिन वह पारी के चौथे ओवर में ही मिशेल जानसन की गेंद पर शार्ट लेग पर अलेक्स डूलान को आसान कैच दे बैठे। स्मिथ केवल तीन रन बना पाये और इस तरह से तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने से चूक गये।
तेंदुलकर टेस्ट मैचों में 60 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिये उतरे जिसमें उन्होंने 36.93 की औसत से 1625 रन बनाये जो कि रिकार्ड है। स्मिथ के नाम पर अब चौथी पारी में 1611 रन दर्ज हैं। उन्होंने 41 पारियों में 51.96 की औसत से ये रन बनाये। अभी जो बल्लेबाज खेल रहे हैं उनमें चंद्रपाल के बाद वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (1280), पाकिस्तान के यूनिस खान (1280), इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक (1059) और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (1042 रन) ने ही चौथी पारी में 1000 से अधिक रन बनाये हैं।
05 Mar 2014