अधिवक्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्त से बाहर बंधक बनाकर नाबालिग से गैंगरेप, आरोपी गिरफ्त से बाहर विराट बने नंबर 1 बल्लेबाज, जडेजा चमके, धोनी नंबर 6 पर कोयला घोटाला मामले को लेकर SC सख्त गावस्कर बोले- ‘इन जनाब’ को टीम इण्डिया से अलग करो तभी जीतेंगे सोमवार को सेंसेक्स 21935 पर बंद, निफ्टी 10.5 अंक चढ़ी गूगल पर लगेगा 30 हजार करोड़ का जुर्माना! ‘हुंकार रैली’ में नमो ने बोला थर्ड फ्रंट और केंद्र सरकार पर हमला अभिनेत्री जूही चावला के भाई बॉबी का निधन इराक: आत्मघाती हमले में 41 की मौत, 150 घायल ये क्या...! अरविन्द केजरीवाल ने जीवित RTI कार्यकर्ताओं को दे डाली श्रद्धांजलि ‘आप’ ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट दागी सांसदों-विधायकों के खिलाफ SC सख्त सुप्रीम कोर्ट में भुल्लर की याचिका पर सुनवाई टली राज ने कांग्रेस-एनसीपी से एनडीए को हराने की सुपारी ली: शिवसेना महेश मांजरेकर पर शिवसेना ने साधा निशाना कोल घोटाला: CBI ने दायर की चार्जशीट, पीएमओ का जिक्र नहीं आज बिहार के पूर्णिया में नरेन्द्र मोदी भरेंगे 'हुंकार' अमर सिंह और जयाप्रदा ने थामा आरएलडी का दामन रक्षा मंत्रालय के कंप्यूटरो की हो सकती है जांच
सचिन का रिकार्ड तोड़ने से चूके ग्रीम स्मिथ
05 Mar 2014

 

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ कल जब न्यूलैंड्स में आखिरी बार टेस्ट पारी खेलने के लिये क्रीज पर उतरे तो उनके पास क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के चौथी पारी के सर्वाधिक रन के रिकार्ड को तोड़ने का अवसर था लेकिन वह मात्र 15 रन से यह रिकार्ड अपने नाम करने से चूक गये। 
 
इससे पहले स्मिथ ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। दक्षिण अफ्रीका मैच के चौथे दिन कल जब 511 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिये उतरा तो सभी की निगाह स्मिथ पर टिकी हुई थी क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी आखिरी पारी थी। स्मिथ को तब चौथी पारी में सर्वाधिक रन के तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने के लिये 18 रन चाहिए थे लेकिन वह पारी के चौथे ओवर में ही मिशेल जानसन की गेंद पर शार्ट लेग पर अलेक्स डूलान को आसान कैच दे बैठे। स्मिथ केवल तीन रन बना पाये और इस तरह से तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने से चूक गये। 
 
तेंदुलकर टेस्ट मैचों में 60 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिये उतरे जिसमें उन्होंने 36.93 की औसत से 1625 रन बनाये जो कि रिकार्ड है। स्मिथ के नाम पर अब चौथी पारी में 1611 रन दर्ज हैं। उन्होंने 41 पारियों में 51.96 की औसत से ये रन बनाये। अभी जो बल्लेबाज खेल रहे हैं उनमें चंद्रपाल के बाद वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (1280), पाकिस्तान के यूनिस खान (1280), इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक (1059) और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (1042 रन) ने ही चौथी पारी में 1000 से अधिक रन बनाये हैं।

05 Mar 2014

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn