दस बच्चों की बचाई जान खुद को किनडनैपर के हवाले किया
14 साल की इस लड़की के बहादुरी की चर्चा हर तरफ हो रही है, 14 साल की इस छोटे बहादुर का नाम है गुंजन शर्मा| गुंजन ने ना सिर्फ अपनी हिम्मत दिखाकर 10 बच्चो को किडनैपर से बचाया, बल्कि दूसरी लड़कियो के लिए एक नई मिसाल भी कायम की|
बहादुरी की ये मिसाल असम के सिमालगुड़ी की है|
नाजीरा केंद्रीय विद्यालय के स्कूल वैन में कुछ बच्चे स्कूल जा रहे थे, तभी बीच शहर में कुछ हथियार बंद किडनैपरों ने स्कूल वैन को रोककर वैन को हाईजैक कर लिया वैन में ग्यारह बच्चे थे| किडनैपर ने ड्राइवर को वैन नेपाली गांव ले चलने को कहा बच्चो को रोता देख गुंजन नाम की ये लड़की किडनैपर्स के पास गई| और बाकी बच्चो को छोड़कर उसे किडनैप करने को कहा जिसके बाद किडनैपर्स ने बाकी बच्चो को छोड़ दिया और उसे लेकर जंगल की और चले गए|
लेकिन 14 घंटो तक किडनैपर की गिरफ्त में रहने के बाद गुंजन वंहा से भाग नकलने में कामयाब हो गई| और के गांव में पहुंच गई जंहा लोगो ने पुलिस को खबर देकर उसकी घर पहुंचने में मदद की|
गुंजन शर्मा (बाहदूर लड़की) ( जब वे सभी ब्च्चो को लेकर जा रहे थे, तब मैने उनसे कहा कि इन्हे छोड़ दे आप मुझे अपने साथ ले चलो इसके बाद वे मुझे पैदल ही झाड़ियों की तरफ ले गए, हमने एक नदी पार की और फिर जंगल में चलने लगे, वहां पर घना अंधेरा था और मैं कुछ नहीं देख पा रही थी | मैंने रात भर कुछ नहीं खाया सुबह मैंने देखा कि वह आसपास नहीं है| तभी मैं वहां से भाग निकली और चाय के बागानों के पास पहुंच गई| गांववालों ने पुलिस को बुलाया जो मुझे यहां यहां ले आई
गुंजन की घरवालो की माने तो वो समय उनके लिए बेहद मुश्किल भरा रहा, घरवाले गुंजन की खबर सुनकर दंग रह गए थे| लेकिन गुंजन के घर पहुंचने के बाद वे बेहद खुश है| और इसके लिए उन्होंने पुलिस और गांव के लोगो को धन्यवाद कहा|
गुंजन के अंकल (बहुत अच्छा लग रहा की हमारी लड़की घर आ गई है हमारी पुलिस और स्थानीय लोगो ने काफी मदद की, और हम उनका शुक्रिया अदा करते है|
लडंकी की बाहदुरी देख मुख्यमंत्री तरुण गोगई ने गुंजन को 2 लाख रुप्ये देने का ऐलान किया है| इसके साथ ही स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर ने गुंजन का नाम नैशनल ब्रेवरी अवॉर्ड के लिए भेजे जाने की सिफारिश की है| साथ ही उन्होंने गुंजन को 25 हजार रुपये देने का ऐलान किया| फिलहाल पुलिस ने गुंजन के बयान दर्ज कर लिया है, और वे किडनैपर की तालाश में जुट गई है|