PM बताएं अब क्या धर्म देखकर दिया जाएगा इंसाफ: मोदी
नई दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक चिट्ठी लिखी है। यह चिट्ठी मोदी ने केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान को लेकर लिखी गई है। मोदी ने शिंदे की मंशा पर सवाल उठाए हैं। जिसमे सुशील ने एक खास धर्म के युवकों की गलत गिरफ्तारी की बात कही गई थी। शिंदे ने ऐसे केसों को लेकर राज्यों को चिट्ठी भी लिखी थी।
आज लिखी चिट्ठी में नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखी अपनी चिट्ठी में लिखा है कि, अपराधी का कोई धर्म नहीं होता। मोदी ने इस मामले में आपको यानि पीएम को तुरंत दखल देना चाहिए पीएम से तुरंत दखल देना चाहिए। मोदी ने लिखा है कि, अपराध अपराध होता है। अपराधी का कोई धर्म और मजहब नहीं होता। लिहाजा धर्म अथवा मजहब के नाम पर यह नहीं तय होने चाहिए कि वो दोषी है अथवा बेगुनाह। मोदी ने यह भी लिखा है कि, केंद्र की ऐसी कोशिशों के चलते मुकदमों की सुनवाई में देरी की पूरी आशंका है।
नरेन्द्र मोदी ने पीएम को लिखा है कि, ऐसा होने पर आरोपी को ज्यादा वक्त तक सलाखों के पीछे रहना होगा। आतंक से जुड़े मामलों पर जल्दी ही सुनवाई पूरी होने चाहिए ताकि, जो बेगुनाह है उन्हें रिहा किया जा सके और जो गुनेहगार हैं उन्हें कानून के माध्यम से सजा दिया जा सके।
मोदी ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि, हमें सुनिश्चित करना होगा कि बिना भेदभाव के इंसाफ दिया जाएगा। गृहमंत्री शिंदे की राज्यों को लिखी चिट्ठी किसी भी मायने में सही नहीं कही जा सकती है। सियासत के चलते ऐसी बातों से देश नीचे चला जाएगा।