ओबामा ने मोदी से पूछा, 'केम छो'
30 Sep 2014

 

नई दिल्ली: एम मोदी भारतीय समयानुसार मंगलवार करीब सुबह पांच बजे व्हाइट हाउस पहुंचे। व्हाइट हाउस के मुख्य द्वार पर मोदी का स्वागत राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किया। उन्होंने गुजराती भाषा में मोदी से पूछा कि 'केम छो मिस्टर प्राइम मिनिस्टर?' यह सुनकर वहां मौजूद लोगों के चेहरे खिल गए। मोदी ने भी ओबामा के इस अंदाज को काफी पसंद किया। इसके बाद वे दोनों रात्रि भोज के लिए गए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत भी हुई। रात्रिभोज में उप राष्ट्रपति जो वीडेन, सचिव जॉन कैरी, सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस और यूएसएड के मुखिया राजीव शाह भी आमंत्रित थे। भारत की ओर से रात्रि भोज में पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश सचिव सुजाता सिंह और राजदूत एस जयशंकर शामिल हुए। इस मुलाकात को लेकर कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इससे पहले पीएम मोदी भारतीय समयानुसार रात्रि करीब दो बजकर 30 मिनट पर वाशिंगटन डीसी पहुंचे। एन्ड्रयूज एयरफोर्स बेस पर एयर इंडिया का विशेष विमान पीएम मोदी को लेकर उतरा। स्टेट के डिप्टी सेक्रेटरी बिल ब‌र्न्स ने पीएम का स्वागत किया। मोदी-ओबामा के बीच होने वाली बातचीत पर पूरे दुनिया की नजरे टिकी हुई हैं। एयरफोर्स बेस पर अपने चहेते प्रधानमंत्री से मिलने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे। हाथों में बैनर, मोदी के पोस्टर लिए लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। मोदी विमान से उतरने के बाद कार में बैठने से पहले लोगों से मिलने चले गए। वहां उन्होंने लोगों से खासकर बच्चों से हाथ मिलाया। इसके बाद उनका काफिला ऐतिहासिक ब्लेयर हाउस के लिए रवाना हुआ। ब्लेयर हाउस के रास्ते में सड़क के दोनों ओर मोदी प्रशंसक कतारों में खड़े थे। सभी एक पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेकरार थे। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में निजी रात्रि भोज का आयोजन किया था। मोदी के उपवास को ख्याल में रखते हुए यहां तैयारियां की गई थी।

Share this post

Submit to Facebook Submit to Google Bookmarks Submit to Technorati Submit to Twitter Submit to LinkedIn